जालंधरः विजीलैंस की एक ओर चिट्ठी ने चढ़ाया निगम के कई अधिकारियों का पारा

जालंधरः विजीलैंस की एक ओर चिट्ठी ने चढ़ाया निगम के कई अधिकारियों का पारा

मिश्रा ग्रुप ने उगले कई राज, जांच शुरु...

जालंधर/अनिल वर्मा, वरुण अग्रवालः बीते दिनों विजीलैंस की गिरफ्त में आए एटीपी रवि पंकज, पूर्व भाजपा नेता अरविंदर मिश्रा, शिव सेना नेता कुणाल कोहली व फरार आशीष अरोड़ा के मक्कड़जाल को विजीलैंस ब्रेक करने के लिए जांच को ओर गहराई में लेकर जा रही है जिससे बिल्डिंग विभाग में तैनात कई अधिकारियों की परेशानी बढ़नी तय मानी जा रही है। मोहाली विजीलैंस ब्यूरो द्वारा निगम कमिशनर अभिजीत कपलिश को पत्र जारी किया गया है और अरविंद मिश्रा, कुणाल कोहली व अशीष अरोड़ा द्वारा डाली गई सभी शिकायतों का ब्यौरा मांगा गया है विजीलैंस के हाथ एक ऐसी जानकारी लगी है जिसमें इस तिकड़ी के अन्य अधिकारियों के साथ नजदीकियां होने की संभावनाएं जताई जा रही है।

जिसके चलते सभी शिकायतों में शामिल बिल्डिंगों तथा कालोनियों के सैक्टर तथा उन सैक्टरों में तैनात एटीपी और बिल्डिंग इंस्पैक्टरों का भी ब्यौरा मांगा गया है। विजीलैंस उन शिकायतों को केस में अटैच कर शहर के कई प्राप्टी मालिकों को बुलाकर पूछताछ कर सकती है कि आखिर मिश्रा ग्रुप ने उनके साथ कितने रुपयों की फिरौती मांगी या ले ली। मिली जानकारी अनुसार मिश्रा का नैटवर्क माडल टाउन, अर्बन एस्टेट, 66 फुट रोड सहित कई पॉश कालोनियों में था जहां बनने वाली हरेक अवैध बिल्डिंग की शिकायत की जाती थी और बाद में फिरौती लेकर शिकायत को वापिस ले लिया जाता था। 

इसी सप्ताह जालन्धर दस्तक देगी विजीलैंस की टीम

पुख्ता जानकारी अनुसार मोहाली विजीलैंस की टीम इसी सप्ताह जालन्धर पहुंचेगी और मिश्रा गिरोह की ओर से डाली गई सभी शिकायतों का मौका देखेगी और फोटोग्राफी करेगी। इन बिल्डिंगो के सबंधित एटीपी तथा बिल्डिंग इंस्पैक्टरों से बिल्डिंगों सबंधि ताजा रिपोर्ट भी ली जाएगी तांकि पता चल सके कि क्या मिश्रा गिरोह की ओर से फिरोती लेने के बाद एटीपी तथा बिल्डिंग इंस्पैक्टर ने बिल्डिंग के खिलाफ कानूनी कारवाई की या फिर शिकायत को ठंडे बस्ते में डाल कर सरकार को नुक्सान पहुंचाया।