कई जगहों पर बारिश, 2 दिनों तक छाए रहेंगे बादल

कई जगहों पर बारिश, 2 दिनों तक छाए रहेंगे बादल

कई जगहों पर बारिश, 2 दिनों तक छाए रहेंगे बादल

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. यहां बीते दिनों से ठंड में इजाफा देखा गया है. वहीं मौसम विभाग की तरफ से बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. IMD के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 31 जनवरी से लेकर 4 फरवरी तक आसमान साफ होने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली के जाफराबाद, सफदरजंग, नजफगढ़, द्वारका, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पालम और वसंत कुंज इलाके में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश देखने को मिली है.

IMD के मुताबिक दिल्ली में अधिकतम तापमान 17 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने आसमान में बादल छाए रहने और बारिश का भी अनुमान जताया है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में लोगों को ठंड का सामना करना पड़ेगा. IMD के अनुसार, जम्मू कश्मीर, लेह लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड में दो दिनों तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.