श्रद्धालुओं के लिए Railway की बड़ी सौगात... 

श्रद्धालुओं के लिए Railway की बड़ी सौगात... 

नई दिल्ली: रेलवे राजस्थान के श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात देने जा रहा है। रेलवे ने राजस्थान के श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए इस बार 5 ज्योतिर्लिगों की यात्रा कराने की योजना बनाई है। इससे पहले राजस्थान के श्रृद्धालुओं को इसके लिए दिल्ली जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती थी। लेकिन इस बार ट्रेन जयपुर से ही चलेगी और राजस्थान के कई हिस्सों से श्रद्धालुओं को लेती हुई 5 ज्योतिर्लिंगों तक जाएगी। आप भी इस यात्रा में शामिल हो सकते हैं। 

आईआरसीटीसी के सयुंक्त महाप्रबन्धक योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि रेलवे लंबे समय बाद राजस्थान के श्रद्धालुओं की मांग को पूरी करते हुए यहां से 5 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कराने जा रहा है। इस यात्रा की बुकिंग शुरू हो चुकी है। ये स्पेशल ट्रेन जयपुर से शुरू होकर अजमेर, भीलवाड़ा, चंदेरिया और उदयपुर से श्रद्धालुओं को लेती हुई नासिक पहुंचेगी। वहां त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाये जायेंगे। यह यात्रा 4 फरवरी से शुरू होने जा रही है। इन 5 ज्योतिर्लिंगों में त्रयम्बकेश्वर, घृष्णेश्वर, भीमाशंकर, नागेश्वर और सोमनाथ के दर्शन शामिल हैं।

इस बार ये यात्रा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के तहत नए रैक से करवाई जा रही है। इस कैटेगरी का मूल्य 21390 रुपये रखा गया है। जबकि सुपीरियर कैटेगरी का मूल्य 24230 रुपये रखा गया है। कन्फर्म बर्थ के साथ-साथ होटल-आवास, ट्रांसपोर्टेशन और मंदिर दर्शन की सुविधा भी दी जा रही है। इस पैकेज की जानकारी IRCTC की साइट पर मिल जाएगी और ऑनलाइन बुकिंग भी हो जाएगी।