पंजाबी गायक Jasbir Jassi ने Sardar Ali को सुनाई खरी खोटी, देखें वीडियो

पंजाबी गायक Jasbir Jassi ने Sardar Ali को सुनाई खरी खोटी, देखें वीडियो

चंडीगढ़ः पंजाबी गायक जसबीर जस्सी ने एक वीडियो जारी कर पंजाब के दर्द को बयां किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका निजी तौर पर कोई गिला शिकवा नहीं है। जस्सी ने कहा कि कुछ लोग गलत टिप्पणी कर रहे है। वहीं उन्होंने कहाकि कुछ लोग नहीं बल्कि सिर्फ एक व्यक्ति जो कि सरदार अली है। जस्सी ने कहा कि सरदार अली ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा कि मजारों में गाने के लिए काबलियत चाहिए, क्वालिफिकेश की जरूरत है। इस दौरान जस्सी ने कहा कि मुझे उनकी यह बता समझ में नहीं आई कि कौन सी क्वालिफिकेशन चाहिए।

जस्सी ने निशाना साधते हुए कहा कि मुझे लगता है कि सिग्रेट चिलम जैसी क्वालिफिकेशन चाहिए होती है। उन्होंने कहा कि सुर जैसी चीज के लिए क्वालिफिकिशेन तो उन्होंने देखी नहीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि ध्यान रखना चाहिए कि कौन-कौन से व्यक्ति वहां पर सुर में गाते है। जस्सी ने कहा कि अगर सुर में गाने की बात होती तो सरदूल सिंकदर सबसे बड़ी कलाकार होते। इस दौरान उन्होंने कहा कि सलीम नंबर 1 कलाकार होते। जस्सी ने कहा कि आप जैसे लोगों ने आपने प्रमोट किया है, जो लोग इसका फायदा ले रहे है।

इस दौरान उन्होंने सरदार अली से कहा कि पीर बुद्धुशाह, बाबा शेख फरीद इन लोगों को कूड़ बाबों के साथ ना मिलाए। उन्होंने कहा कि मैंने आपसे यही निवेदन करना था। जस्सी ने सरदार अली को कहा कि आपने गुरु गोबिंद सिंह जी का नाम लिया। उन्होंने कहा कि जब आप महाराज जी का नाम लेते हुो तो आपके अंदर एक एनर्जी आती है। अगर आपके अंदर कोई एनर्जी नहीं आती तो इसका मतलब फिर आपमें कोई कमी है। इस दौरान उन्होंने दोबारा अपील करते हुए सरदार अली से कहा कि आप उन लोगों को इनके साथ ना मिलाए।