पंजाबः जेल में सुखपाल खैहरा से मुलाकात करने के बाद सिद्धू ने केस को लेकर किया बड़ा खुलासा, देखें वीडियो

पंजाबः जेल में सुखपाल खैहरा से मुलाकात करने के बाद सिद्धू ने केस को लेकर किया बड़ा खुलासा, देखें वीडियो

नाभाः पटियाला की नाभा जेल में भुलत्थ से कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा बंद है। वहीं इस मामले में आज नवजोत सिद्धू ने खैहरा से जेल में मुलाकात की। जिसके बाद वह मीडिया के सामने आए। इस दौरान सिद्धू ने सुखपाल खैहरा के केस को लेकर बड़ा खुलासा किया है। सिद्धू ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस केस में ऑरिजनल एफआईआर में खैहरा का नाम ही नहीं है। इस दौरान उन्होंने कहा कि 9 साल से खैहरा पर तलवार लटक रही है। सिद्धू ने कहा कि 4 सरकारों ने अलग-अलग तरीके से खैहरा को परेशान किया है।

खैहरा ने कहा कि इस मामले में अभी तक चालान पेश नहीं हुआ। वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई रिकवरी भी नहीं हुई है। सिद्धू ने कहा कि अब प्रशासन द्वारा एक ऐसे व्यक्ति को सामने लाया जा रहा है, जिसका नाम कश्मीर सिंह बिल्ला जो कि बड़ा ड्रग तस्कर है। सिद्धू ने कहा कि बिल्ला अमृतसर की जेल में पुलिस की कस्टडी में है। इस दौरान सिद्धू ने कहा कि अब उसे प्रोडक्शन वारंट में लाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि उस समय के मामले में उससे ड्रग्स बरामद हुई थी। उन्होंने कहा कि बिल्ले के ऊपर 23 पर्चे दर्ज है।

इस दौरान सिद्धू ने कहा कि अगर उस समय बिल्ले से ड्रग्स बरामद हुई थी तो उस समय खैहरा का मामला सामने क्यों नहीं आया था। सिद्धू ने कहा कि अकाली दल के समय में खैहरा के खिलाफ यह मामला दर्ज हुआ था और कॉल के जरिए मामला उनके खिलाफ दर्ज किया गया था। उस समय खैहरा ना तो विधायक थे और ना ही एलओपी थे। उसके बाद 2017 में फिर से मामला उसी तथ्यों के आधार पर शामिल किया गया। सिद्धू ने कहा कि जिस गुरदेव सिंह को सजा होती है तो उसका नाम शामिल कर दिया जाता है।

सिद्धू ने कहा कि यह सिस्टम 2 लाख लोगों द्वारा चुने गए विधायक को पुराने केस में बरी हुए खैहरा को बाजू पकड़ कर लेकर जा रहे है। सिद्धू ने आप सीएम मान का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा कि यही जब सरकार में नहीं थे तो इस मामले को गलत बता रहे थे, लेकिन आज उसी केस में उन्हें पकड़कर अंदर दे रहे है। यह कैसा सिस्टम है। इस दौरान सिद्धू ने कहा कि पंजाब के मुद्दों को डायवर्ट करने के लिए असल मुद्दों को दरकिनार किया जा रहा है।