पंजाबः पूर्व सैनिक से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगने वाली महिला गिरफ्तार

पंजाबः पूर्व सैनिक से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगने वाली महिला गिरफ्तार

अमृतसरः हिमाचल के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में पिछले साल नवंबर में पूर्व सैनिक से नौकरी दिलाने के नाम पर 13 लाख ठगने वाली महिला को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महिला की पहचान हरप्रीत कौर पत्नी विनीत पॉल निवासी अमृतसर को मोहाली के खरड़ के फ्लैट से गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए नरेश ने बताया कि उसने पैसे गूगल पे कर दिए। इसके बाद 12 हजार और भेजे। फिर व्यक्ति ने 5783 रुपए और मांगे। उसके बाद कभी एसआईजी के नाम पर कभी स्टैंपिंग के नाम पर पैसे लेने शुरू कर दिए। इस तरह कुल 13 लाख रुपए ठगे गए, लेकिन नौकरी नहीं दी गई। डीएसपी रमा कांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।

इस दौरान पुलिस ने पहले आरोपी संजय की निशानदेही पर बैंक खाते की जांच की और बाद में महिला को गिरफ्तार किया गया। ठगी के इसी मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश से 5 जनवरी को संजय शर्मा पुत्र हिरदा राम गांव खदलाना तहसील नकुड़ जिला सहारनपुर को भी पकड़ा था। दोनों ने मिलकर चूना लगाया। गौरतलब है कि नवंबर 2022 को पुलिस में नरेश कुमार सुपुत्र बनवारी लाल निवासी गांव किशन कोट तहसील पांवटा साहिब ने शिकायत दर्ज कराई थी।

उसने बताया कि वह 2020 में सेना से रिटायर्ड है। सितंबर 2021 को उसके पास एक फोन आया। कॉलर ICICI कॉ-ऑपरेटिव बैंक से बोल रहा था। व्यक्ति ने कहा कि बैंक में पूर्व सैनिकों के लिए कुछ नौकरियां हैं। इस समय बैंक की नाहन ब्रांच में सुपरवाइजर का पद खाली है, जिसके लिए हमने आपको फोन किया है। इसके बाद उसने कागजात और 4 हजार मांगे। फिर मुझे एक लेटर भेजा, जिसमें 4000 रुपए सिक्योरिटी अमाउंट लिखा था तथा 12500 और मांगे।