पंजाबः बस स्टैंड के पास नशे में धुत महिला का वीडियो वायरल

पंजाबः बस स्टैंड के पास नशे में धुत महिला का वीडियो वायरल

लुधियानाः पंजाब में नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत भले ही कार्रवाई की जा रही है। लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग सरेआम नशा बेचने का कारोबार धड़ल्ले से कर रहे है। वहीं बस स्टैंड के बाहर नशे मे धुत्त महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह नशे बिकने की जगह के बारे में खुलासा कर रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद इलाका पुलिस को सवालों के घेरे में खड़ी हो गई है। वायरल वीडियो में महिला बताती है कि वह बस स्टैंड पर जिस्मफिरोशी करती है। हैबोवाल की रहने वाली है। उसके 3 बच्चे हैं।

महिला ने बताया कि युवकों ने उसे चिट्‌टे की दलदल में धकेल दिया है। अब उसके हालात यह बन गए है कि गांजा या चिट्‌टा खरीदने के लिए उसे अपना जिस्म बेचना पड़ रहा है। महिला ने वीडियो में कान पकड़ कर सरकार से गुहार लगाई है कि उसे नशे की दलदल से बचा लिया जाए, ताकि वह अपने परिवार के साथ बेहतर जीवन व्यतीत कर सके। महिला बताती है कि बस स्टैंड के नजदीक से नशा इन सभी लोगों को आसानी से मुहैया हो जाता है।

बता दें कि बीते दिनों भी जवाहर नगर इलाके से चिट्‌टा खरीदने और चिट्‌टे का नशा करने की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसमें युवक सरेआम चिट्‌टे का सेवन करते दिखे थे। वहीं दूसरी ओर इस मामले के सामने आने के बाद आप विधायक गुरप्रीत गोगी ने कहा कि बस स्टैंड के बाहर नशा बेचने वालों पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। जो लड़कियां नशे की दलदल में फंस चुकी हैं, उनका उपचार करवाया जाएगा। इलाका पुलिस को भी सख्त एक्शन लेने के लिए कहा जाएगा। जो लोग नशे का कारोबार करते हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।