पंजाबः ट्रांसपोर्टरों ने केंद्र सरकार के खिलाफ निकाली भड़ास, देखें वीडियो

पंजाबः ट्रांसपोर्टरों ने केंद्र सरकार के खिलाफ निकाली भड़ास, देखें वीडियो

लुधियानाः ट्रांसपोर्टरों ने ट्रांसपोर्ट के पास केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से कानून वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि अगर सरकार ने मांगें नहीं मानी तो लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ सकता है। केंद्र सरकार द्वारा ट्रक ड्राइवरों के खिलाफ लाए गए नए कानून का देशभर में विरोध हो रहा है। वहीं, इसके चलते लुधियाना के 90 फीसदी पेट्रोल पंप ड्राई हो गए हैं। ट्रांसपोर्टर सड़क पर उतरकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और केंद्र सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा ट्रक ड्राइवरों पर यह कानून जबरदस्ती थोपा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही इस कानून को वापस नहीं लिया तो देश की जनता को महंगाई का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि इससे परिवहन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है और जरूरी सामान भी एक जगह से दूसरी जगह नहीं पहुंच पाएगा, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। वहीं, कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार को अपने कानून पर पुनर्विचार करने की जरूरत है और ट्रक ड्राइवरों के साथ बैठकर बात करनी चाहिए ताकि आम लोगों को इससे कोई परेशानी न हो।