पंजाब : 2 लावारिस गाड़ियां मिलने से मचा हड़कंप, जांच के लिए पहुंची बम निरोधक टीम 

बम निरोधक टीम ने चौक को किया सील 

पंजाब : 2 लावारिस गाड़ियां मिलने से मचा हड़कंप, जांच के लिए पहुंची बम निरोधक टीम 
पंजाब : 2 लावारिस गाड़ियां मिलने से मचा हड़कंप

लुधियानाः जिलें के जालंधर बाईपास चौक पर दो लावारिस कारें मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस भी हरकत में आई दिखी। दरअसल, एक इनोवा कार और दूसरा सामान ले जाने वाला छोटा हाथी काफी समय से वहां पर खड़ा था। वहां पर मौजूद लोगों ने चौक पर खड़े पुलिस कर्मियों को सूचना दी कि एक इनोवा गाड़ी और एक छोटा हाथी देर शाम से चौक के बीच में खड़े है।

एसीपी ने तुरंत मामले की बम निरोधक दस्ते को दी सूचना 

उन्होंने बताया कि इन वाहनों का कोई वारिस सामने नहीं आया है। चौक पर खड़े सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत सलेम टाबरी थाने की पुलिस को सूचना दी। एसीपी मनिंदर बेदी भी वाहनों को लावारिस हालत में पाकर मौके पर पहुंचे। एसीपी ने मौका देखकर तुरंत बम निरोधक दस्ते को सूचित किया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा।

बम निरोधक टीम ने चौक को किया सील

बम निरोधक दस्ते ने पूरे चौक को सील कर दिया। लोगों के करीब 100 फीट की दूरी पर खड़े होने के पश्चात टीम ने जांच शुरू की। इनोवा के हर हिस्से की पूरी तरह से जांच की गई। बम निरोधक दस्ते की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है, जबकि छोटे हाथी का मालिक खुद मौके पर आकर गाड़ी ले गया। लावारिस वाहन मिलने के बाद एडीसीपी रूपिंदर कौर सरां भी मौके पर पहुंचीं। चेकिंग के दौरान कई लोगों के वाहनों की भी चेकिंग की गई।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए: एसीपी

एसीपी मनिंदर बेदी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। पुलिस अलर्ट पर है ताकि कोई असामाजिक तत्व माहौल न बिगाड़े। मनिंदर बेदी ने कहा कि उन्होंने खुद चौक में पार्क में अपना ऑफिस बनवाया हुआ है। उन्होंने कहा कि इस चौक में कार्यालय स्थापित करने का एक अन्य कारण यह है कि यह शहर का जालंधर बाईपास प्रवेश बिंदु है।