पंजाबः बस स्टैंड रोड़ पर 4 दुकानों को चोरों ने बनाया निशाना, देखें वीडियो

पंजाबः बस स्टैंड रोड़ पर 4 दुकानों को चोरों ने बनाया निशाना, देखें वीडियो

बरनालाः स्थानीय बस स्टैंड रोड पर 4 दुकानों में सेंध लगाकर लाखों रुपये की नकदी लेकर चोर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी बस स्टैंड के प्रभारी चरणजीत सिंह और थाना सिटी-1 बरनाला के एसएचओ जसविंदर सिंह मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। इस संबंध में राधे जनरल स्टोर के मालिक हरजिंदर कुमार पुत्र सतपाल निवासी बरनाला ने बताया कि जब वह सुबह दुकान पर आया तो देखा कि शटर के दोनों और से ताले गायब थे। उन्होंने बताया कि उनके दोस्त ने वीरवार को किसी को एक लाख रुपये नकद रखने के लिए दिये थे। चोर एक लाख सहित अन्य 50 हजार भी ले गए। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उसकी दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन चोर डीवीआर के साथ कैमरे भी ले गए।

उन्होंने कहा कि दुकान में अन्य सामान होने के कारण सामान की गिनती की जा रही है। इसी प्रकार बरनाला निवासी बॉम्बे सेल्स के सलीम पुत्र परवेज खान ने बताया कि जब वह सुबह दुकान पर आया तो देखा कि दोनों साइड के ताले गायब थे और दुकान से आर्टिफिशियल ज्वैलरी के 6-7 डिब्बे, एक पेटी परफ्यूम की गायब थी। पीड़ित ने कहा कि उसकी दुकान की तिजौरी से करीब 30-35 हजार की चोरी हुई है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उसकी दुकान में कोई कैमरा नहीं लगा है। इसी तरह देबी गारमेंट्स के मालिक जयदेव बांसल ने बताया कि जब वह सुबह दुकान पर आए तो देखा कि दुकान के दोनों तरफ के ताले गायब थे। चोर दुकान की तिजौरी से करीब 4-5 हजार की नकदी चुराकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि चोर दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए।

इसी तरह मित्तल मेडिकल स्टोर से कैमरों का डीवीआर चोरी हो गया। पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि चोरी की घटना की शिकायत बस स्टैंड व थाना सिटी-1 पुलिस को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड के अंदर कुछ दूरी पर पुलिस चौकी है और मुख्य सड़क होने के कारण एक ही रात में हुई इन चोरियों से पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। चोरी की घटनाओं के बाद दुकानदारों में दहशत का माहौल बना हुआ है। थाना सिटी-1 बरनाला के SHO जसविंदर सिंह ने कहा कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है और पीड़ित दुकानदारों के बयान दर्ज कर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि आसपास की दुकानों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के अलावा कई अन्य पहलुओं पर जांच कर चोरों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।