पंजाबः सुबह-सुबह मेन बाजार में चोरों ने 3 दुकानों को बनाया निशाना 

पंजाबः सुबह-सुबह मेन बाजार में चोरों ने 3 दुकानों को बनाया निशाना 

तरनतारनः शहर में चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वहीं तरनतारन में पिछले कुछ दिनों से कार चोर गिरोह द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। ताजा घटना आज सुबह करीब 5 बजे कस्बा खडूर साहिब के मुख्य बाजार में दशमेश ट्रंक हाउस एंड इलेक्ट्रॉनिक, बावा गारमेंट्स, रूपक गारमेंट्स स्टोर सहित तीन दुकानों को निशाना बनाया।

मिली जानकारी के मुताबिक दशमेश ने ट्रंक हाउस और इलेक्ट्रॉनिक शॉप से ​​42,000 और 50,000 की अलमारी से नकदी और 2 इंडक्शन स्टोव, 1 होम थिएटर चुरा लिया और जाते समय चोरों ने भी कैमरे तोड़ दिए। घटना की जानकारी देते हुए दुकानदार ने कहा कि उसकी दुकान पर पहले भी चोरी हुई थी और तब भी उसे कुछ नहीं पता चला था। वही अन्य दुकानदारों ने बताया कि चोरों ने उनकी दुकानों को निशाना बनाया लेकिन वे चोरी करने में असफल रहे लेकिन दुकानों में लगे सीसीटीवी तोड़ गए।

इस मौके पर जब चौकी खडूर साहिब प्रभारी बलदेव सिंह से बात करनी चाही तो वह मौजूद नहीं थे। उन्होंने फोन पर जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने मौका देख लिया है और मामला दर्ज कर जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने जनता से सवाल उठाते हुए कहा कि यह घटना सुबह-सुबह हुई है, लेकिन राहगीर- उक्त चोर को कैमरे तोड़ते हुए देखा, लेकिन किसी ने पुलिस को सूचना नहीं दी।