पंजाबः अगले 2 दिन हो सकती है बारिश, मौसम विभाग का आया बयान, देखें वीडियो

पंजाबः अगले 2 दिन हो सकती है बारिश, मौसम विभाग का आया बयान, देखें वीडियो

लुधियानाः पंजाब में लगातार ठंड बढ़ रही है। वहीं जिले में ठंड ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पीएयू मौसम विभाग की प्रमुख डॉ. पवनीत कौर किंगरा ने बताया कि 4 जनवरी को दिन का तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। जबकि कल का तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज 9.6 तापमान दर्ज किया गया है।

इस कारण ठंड बढ़ गई है। वहीं मौसम विभाग ने 8 और 9 जनवरी को लेकर हल्की बूंदाबांदी का आशंका जताई गई है। हालांकि उन्होंने इस मौसम को गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद बताया है। इस बीच डॉ. पवनीत कौर किंगरा ने लोगों को अपनी सेहत का ख्याल रखने की अपील की है।