पंजाबः लॉरेंस गैंग के मुखी टीनू को जेल से भगाने में मदद करने वाला आरोपी 750 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाबः लॉरेंस गैंग के मुखी टीनू को जेल से भगाने में मदद करने वाला आरोपी 750 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार, देखें वीडियो

लुधियानाः एसटीएफ पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मुखी टीनू को जेल से भगाने में मदद करने वाले दोषी राजिंदर और नीरज को 750 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। बरामद की गई हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 4 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शिमलापुरी के रहने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एसटीएफ के डीएसपी ने बताया कि SHO हरवंत सिंह को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद उन्होंने एक्टिवा पर जाते हुए दो आरोपियों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया।

वीडियो देखने के लिए Link पर Click करें

पुलिस ने बताया कि आरोपी कुछ महीने पहले ही वह जेल से छूटा था और वह पहले भी नशा तस्करी करते थे। जानकारी के मुताबिक, राजिंदर उर्फ ​​गोरा पर मानसा में भी विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है। जहां लॉरेंस बिश्नोई के मुख्य सरगना टीनू पुत्र अनिल कुमार ने हरियाणा पुलिस की हिरासत से भागने में मदद की थी। डीएसपी ने कहा कि इस मामले में आगे की पूछताछ के लिए उन्हें कोर्ट से रिमांड पर लिया जाएगा और और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।