पंजाबः सुबह-सुबह तेज रफ्तार स्कार्पियो ने इनोवा को मारी टक्कर, 2 की मौ+त 

पंजाबः सुबह-सुबह तेज रफ्तार स्कार्पियो ने इनोवा को मारी टक्कर, 2 की मौ+त 

20 फीट हवा में उछलकर जमीन पर गिरी कार

मोहालीः सेक्टर 78-79 के लाइट प्वाइंट के पास तड़के करीब 3 बजे दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां तेज रफ्तार तेज रफ्तार स्कार्पियो ने पाखेरपोरा निवासी की इनोवा कार में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जोरदार था कि इनोवा कार बीस फीट तक हवा में उछल कर जमीन पर गिरी। इस हादसे में गुजरात से पुरानी कार खरीदकर जम्मू-कश्मीर के पाखेरपोरा बेचने जा रहे एक शख्स समेत दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई।

इनोवा कार चालक जम्मू- कश्मीर निवासी कार डीलर 40 वर्षीय मोहम्मद असलम मीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कार्पियो सवार चंडीगढ़ के सेक्टर 10 स्थित डीएवी कालेज के 21 वर्षीय छात्र आर्यन शर्मा ने सोहाना अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। आर्यन शर्मा स्कार्पियो चला रहे अर्जुन के साथ बैठा हुआ था। स्कार्पियो चला रहे अर्जुन और उसके दो दोस्त भी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि सभी दोस्त हैं और हिमाचल के कुल्लू के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सभी छात्र रात के समय खरड़ लांडरा रोड ओर किसी ढाबे पर खाना खाने गए थे। खाना खाने के बाद सभी वापस चंडीगढ़ सेक्टर 44 अपने घर जा रहे थे। जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि स्कार्पियो की स्पीड बहुत ज्यादा थी। जिस वजह से अर्जुन से कार कंट्रोल नहीं हुई और सामने से आ रही इनोवा में टक्कर मार दी। हादसे के बाद सभी को वहां मौजूद राहगीरों ने सोहाना अस्पताल पहुंचाया।