पंजाबः आज से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का चलेगा स्पेशल अभियान, कटेगा इतने हजार का चालान

पंजाबः आज से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का चलेगा स्पेशल अभियान, कटेगा इतने हजार का चालान

चंडीगढ़ः पंजाब में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की डेडलाइन पिछले कल खत्म हो गई और आज से इस पर सख्ती से अमल शुरू होगा। आज से पंजाब भर में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की चेकिंग को लेकर विशेष अभियान चलेगा। पहली बार पकड़े जाने पर 2 हजार रुपए जुर्माना और दोबारा फिर से पकड़े गए तो जुर्माना बढ़कर 3 हजार रुपए हो जाएगा। यदि फिर भी न माने तो वाहन का नंबर ब्लैकलिस्टेड हो जाएगा। सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश पर 30 जून तक वाहन चालकों को रिलैक्सेशन दी थी। अब सरकार ने रिलैक्सेशन अवधि को आगे बढ़ाने से साफ मना कर दिया है। अब परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस को सीधे-सीधे आदेश हैं कि यदि कोई वाहन बिना HSRP पाया जाता है तो उसका चालान काटा जाए।

कोर्ट के आदेश पर सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है। लेकिन जब कांग्रेस शासन के दौरान साल 2021 में HSRP नंबर प्लेट न होने पर लोगों के चालान कटने लगे तो हो-हल्ला मचने पर तत्कालीन ट्रांसपोर्ट मंत्री रजिया सुल्ताना ने इसकी डेडलाइन बढ़ाई थी। लेकिन कोरोना शुरू हो जाने के बाद सारा मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। अब मौजूदा सरकार ने भी मार्च महीने में 30 जून तक वाहनों में HSRP नंबर प्लेट लगाने के लिए डेडलाइन दी थी। लेकिन अब सरकार इसे आगे बढ़ाने के मूड में नहीं है। आज से राज्यभर में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर सख्ती हो रही है। अंतिम दिन नंबर प्लेट लगाने वालों का काफी हुजूम लगा रहा।

यदि आपके वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं है और आपने अप्लाई कर रखी है तो घबराने की जरूरत नहीं है। यदि कोई आपको रोकता है तो आप नंबर प्लेट अप्लाई करने वाली स्लिप भी दिखा सकते हैं। उससे भी चालान से बचा जा सकता है। वैसे जिन्होंने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाई है उनका सारा रिकार्ड ऑनलाइन भी पता चल जाता है। HSRP नंबर प्लेट के लिए पंजाब ट्रांसपोर्ट विभाग की http://www.punjabtransport.org पर अप्लाई की जा सकती है। वाहन मालिक जिस कंपनी की गाड़ी है उसकी एजेंसी में जाकर भी नंबर प्लेट अप्लाई कर सकते हैं। प्रथम अप्रैल 2019 से पहले बिके वाहनों को http://www.punjabhsrp.in पर अप्लाई करना होगा। वेबसाइट पर नंबर प्लेट लगवाने के लिए सेंटर चुनने की भी सुविधा है। घर पर भी नंबर प्लेट लगवाई जा सकती है।