पंजाबः किसानों ने सासंद Sunny Deol की कोठी का घेराव कर किया प्रदर्शन

पंजाबः किसानों ने सासंद Sunny Deol की कोठी का घेराव कर किया प्रदर्शन
पंजाबः किसानों ने सासंद Sunny Deol की कोठी का घेराव कर किया प्रदर्शन

गुरदासपुरः जिलें से भाजपा सासंद सन्नी देयोल को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। गुरदासपुर में किसानों ने भाजपा सासंद व बॉलीवुड अभिनेता सन्नी देयोल की कोठी का घेराव किया है। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा सन्नी देयोल की कोठी घेरकर उनके खिलाफ रोष प्रदर्शन किया है। करीब आधा घंटा तक किसानों ने केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों को लेकर रोष जताया। इसके बाद किसानों ने सांसद सन्नी देओल व प्रधानमंत्री के नाम का मांग पत्र सांसद के सहायक पंकज जोशी को सौंपा।

किसान नेता बचन सिंह, दलजीत सिंह, विक्रम सिंह, हरजोत सिंह,गुरविंदर सिंह जिला प्रधान क्रांतिकारी किसान यूनियन ने कहा कि पिछले साल केंद्र सरकार ने उनकी मांगों को मानने की बात कही थी। इसके चलते उन्होंने अपना धरना उठाया था, लेकिन उसके बावजूद अभी तक कई मांगे पूरी नहीं हुईं हैं। इसी बात को लेकर सोमवार को उन्होंने सांसद के घर का घेराव किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अभी तक स्वामीनाथन रिपोर्ट पेश नहीं की, एमएसपी पर कानून बनाना, बिजली बिल में पराली वाला बिल वापस करना आदि कई मुद्दे हैं। इन पर केंद्र सरकार ने अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया।

बता दें कि एक तरफ जहां राज्य में भाजपा खुद को मजबूत करने में जुटी हुई है, वहीं दूसरी ओर किसान एक बार फिर से भाजपा के खिलाफ उतर रहे है। इसी के चलते आज भाजपा सांसद सन्नी देयोल के घर के बाहर किसानों का प्रदर्शन करना भाजपा के लिए बुरे सकेंत साबित कर रही है। बता दें कि गुरदासपुर के लोगों ने सन्नी देयोल को समस्याएं जानने और उनका समाधान करने के लिए चुना था और पर सन्नी देयोल की लोगों की समस्याओं की तरफ ध्यान न देना भी लोगों में गुस्से का बड़ा कारण बताया जा रहा है।