पंजाबः चुनावों को लेकर गांवों में 'साडा क्या कसूर' के लगने शुरू हुए पोस्टर

पंजाबः चुनावों को लेकर गांवों में 'साडा क्या कसूर' के लगने शुरू हुए पोस्टर

अमृतसरः लोकसभा चुनावों को लेकर जहां नेताओं ने पार्टी छोड़कर अन्य पार्टियों में जाने का सिलसिला चल रहा है। वहीं इस दौरान गांवों में भाजपा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। दरअसल, किसानों द्वारा अब बीजेपी के खिलाफ मोर्चा और तेज किया जा रहा है। किसानों ने बीजेपी से पूछे जाने वाले सवालों के पोस्टर तैयार किए हैं। किसानों का कहना है कि यह पोस्टर हर गांव में लगाए जाएंगे। इसके साथ ही गावों में प्रचार के लिए आने वाले हर बीजेपी लीडर को घेरा जाएगा। किसान आंदोलन तहत शुक्रवार को किसान मजदूर संघर्ष कमेटी की ओर से अमृतसर के गांव चब्बा में पोस्टर लगाने की मुहिम शुरू की गई।

जहां किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सरवन सिंह पंधेर, सूबा नेता गुरबचन सिंह चाबा, गुरलाल सिंह मान ने बताया कि देश के दो मंचों के फैसले के अनुसार गांव में भाजपा ने नेताओं को घेरकर किसान आंदोलन की मांगों को लेकर सवाल पूछने की रणनीति बनाई गई है और सवालों वाले फ्लेक्स बोर्ड लगाने शुरू कर दिए गए हैं। किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से जारी इन पोस्टर्स पर शहीद किसान शुभकरण की फोटो लगाई गई है। किसानों की सारी 12 मांगे लिखी गई हैं और नीचे लिखा गया है कि क्या मांगा था और क्या मिला।

किसान नेताओं ने कहा कि ये फ्लेक्स बोर्ड सभी गावों में लगाए जाएंगे। देश भर में इसी तरह से किसान चुनाव प्रचार के लिए आने वाले बीजेपी नेताओं को घेरेंगे और सवाल करेंगे। किसान नेताओं ने कहा कि किसान आंदोलन को दबाने के लिए बीजेपी सरकार ने सवाल करने वाले सैकड़ों किसानों और मजदूरों को गिरफ्तार किया है जो कि सरकार की बौखलाहट को दिखाता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में लोगों को अपनी मांग के बारे में सवाल पूछने का लोकतांत्रिक अधिकार है। इस अवसर पर गुरभज सिंह झंडी, बलजिंदर सिंह सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे साबरा, निरवेल सिंह, बलदेव सिंह, निशान सिंह, कुलदीप सिंह चाबा, राजिंदर सिंह घुक मौजूद रहे।