पंजाबः बंदी सिंहों की रिहाई को लेकर SGPC की शुरू हुई बैठक, देखें वीडियो 

पंजाबः बंदी सिंहों की रिहाई को लेकर SGPC की शुरू हुई बैठक, देखें वीडियो 

अमृतसरः अकाल तख्त साहिब द्वारा बंदी सिंहों की रिहाई के लिए बनाई गई पांच सदस्यीय कमेटी की बैठक शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि जिंदा शहीद भाई राजोआना और अन्य बंदी सिंहों की रिहाई को लेकर यह बैठक रखी गई है। ऐसे में अकाल तख्त साहिब द्वारा शाम 7 बजे के बाद प्रेस कॉंफ्रेंस होने की संभावना है। 

बता देंकि कुछ दिन पहले शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि बंदी सिंहों की रिहाई के मामले में उनकी तरफ से गृह मंत्री को पत्र लिखा था। इस दौरान धामी ने कहा था कि बंदी सिंहों की रिहाई के मामले में पहली बार तो शिरोमणि कमेटी द्वारा कमेटी बनाई गई थी। जबकि दूसरी बार अकाल तख्त ने कमेटी बनाई। उनके साथ वार्ता चल रही है। उन्होंने कहा कि पहले प्रधानमंत्री को इस संबंध में पत्र लिखा था। मगर प्रधानमंत्री ने गृहमंत्री से संपर्क करने को कहा, जिस पर उन्होंने गृह मंत्री को भी पत्र भेजा था।