पंजाबः देर रात दंपति से I-20 कार छीनकर लुटेरे हुए फरार, देखें वीडियो

पंजाबः देर रात दंपति से I-20 कार छीनकर लुटेरे हुए फरार, देखें वीडियो

लुधियानाः महानगर में चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वहीं ताजा मामला कोछड़ मार्किट स्थित चौधरी कॉप्लेक्स से सामने आया है। जहां देर रात दंपति से I-20 कार छीनकर लुटेरे फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए पीड़िता सिमी ने बताया कि वह दवाई लेने के लिए रुके थे। इस दौरान जैसे ही महिला का पति गाड़ी से उतरा और कुछ खाने के लिए गया। महिला ने बताया कि वहां पर पहले से तैयार बैठे 3 लुटेरों ने उसका मुंह दबा लिया और कार को लॉक कर दिया।

इस दौरान उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद पति गिन्नी ने पीछे मुड़कर देखा और उसने आकर बड़ी मुश्किल से उसे बाहर निकाला। इस दौरान तीनों लुटेरे कार लेकर फरार हो गए। महिला ने कहा कि हालात यह थे कि लुटेरे उन दोनों पर गाड़ी चढ़ाने लगे थे। महिला ने कहा कि अगर वह लुटेरों द्वारा गाड़ी भगाने के दौरान समय पर पीछे ना हटते, तो लुटेरे उन पर गाड़ी चढ़ा सकते थे। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। घटना की सूचना थाना 5 की पुलिस को दे दी गई है। हादसे के बाद मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे। जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। पीड़ित महिला ने बताया कि वे तीन बदमाश थे और नशे में धुत्त थे।

वहीं इलाके के लोगों ने बताया कि वारदात पम्मी प्रधान के बेटे के साथ हुई है। वह परिवार ने बताया कि बच्चे घर से दवाई लेने के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने दवाई ली और कुछ खाने के लिए उनका बच्चा सामने चला गया। जिसके बाद लुटेरों ने कार में बैठी पत्नी सहित गाड़ी को भगाने की तैयारी की। उनका आरोप है कि लुटेरों के पास पिस्तौल थी। परिवार ने कहा कि ऐसे में लुटेरे अगर उनकी बहू को लेकर फरार हो जाते तो बड़ा नुकसान हो सकता था। परिवार ने कहा कि हादसे के दौरान उनके बेटे का हाथ फ्रैक्चर हो गया है। वहीं एसीपी डिविजन 1 के अधिकारी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।