पंजाबः होटल, मैरिज पैलेस, रिसॉर्ट में शराब की बिक्री के रेट हुए तय

पंजाबः होटल, मैरिज पैलेस, रिसॉर्ट में शराब की बिक्री के रेट हुए तय

मोहाली: पंजाब सरकार के नेतृत्व में आबकारी विभाग ने होटलों, मैरिज पैलेसों और रिजॉर्ट्स आदि में शादियों और अन्य समारोहों के लिए शराब की बिक्री के लिए रेट लिस्ट तय कर दी है। इससे अब आयोजनों के दौरान लोगों को उचित मूल्य पर शराब उपलब्ध कराई जाएगी। विभाग के द्वारा भारत में बिकने वाली शराब के साथ विदेशी ब्रांड, शराब, जिन, वोदका आदि की सूची भी जारी की है। नई आबकारी नीति के तहत आबकारी विभाग द्वारा पत्र संख्या संयुक्त कमिशनर (आबकारी) 23/12-12 के माध्यम से जारी पत्र में कहा गया है कि वर्ष 2023-24 के लिए विभाग द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार शराब बेची जानी चाहिए। पत्र में शराब के प्रति बॉक्स को बेचने का जिक्र किया गया है। जो कि इस प्रकार हैं।

इसमें सोलन नंबर 1, ग्रीन लेबल, ए.सी.पी., ब्ल्यू डायमंड, ओल्ड मोंक रम, पान बनारसी, रोमनव वोडका, डी.एस.पी. ब्लैक, ब्ल्यू कारपेट, सिल्वर मून ड्यूट, मास्टर मोमैंट, पार्टी स्पैशल, ग्रांड अफेयर, इवनिंग मोमैंट, रॉयल जरनल, आफिसर्ज च्वाइज, ब्लैक हार्स, किंग गोल्ड, ब्लैक टाइगर इत्यादि की पेटी 3500 रुपए अधिकतम के दामों पर मिल सकेगी।  इसी तरह इम्पीरियल ब्लू, मैकडावल नंबर-1, ओ.सी. ब्लू, मैकडावल लग्जरी, पटियाला पैग, डिस्कवरी, सोलन नं-1, रशियन नाइट, वाइट एंड ब्लू की पेटी 4500 रुपए में उपलब्ध होगी। रॉयल स्टैग, रैड नाइट, रॉयल चैलेंज, एम.एम. वोडका, ऑल सीजन, स्टरलिंग बी-7, 8 पी.एम., ब्लैक, ग्रीन शैरी प्लेटीना, बकाडी ब्लैक, इम्पीरियल ब्लैक का दाम 6000 रुपए निधार्रित किया गया है। ओकेन ग्लो, एम.एम. फ्लेवर, रॉयल स्टैग बैरल, विस्किन क्राफ्ट का अधिकतम दाम 7000 रुपए पेटी रहेगा।  ब्लैंडर प्राइड, सिग्नेचर, पीटर स्कॉच, समीरन ऑफ वोडका, बकाडी रम, रॉकफोर्ड, क्लासिक, रॉकडव, स्टरलिंग बी-10, स्टार वॉकर, गोल्फर शॉट, ओल्डमांक सुप्रीम की पेटी 8000 के अधिकतम दाम पर मिल सकेगी। एंटीक्यूटी ब्लू, ब्लैंडर रिजर्व, रॉकफोर्ड रिजर्व, सिग्नेचर (पी), ओल्डमांक लिजेंट, ओकस्मिथ  गोल्ड की पेटी 9000 रुपए, वैट-69, पासपोर्ट, सूला वाइन का दाम 10 हजार अधिकतम फिक्स किया गया है। 

वहीं, 100 पाइपर, ब्लैक एंड वाइट, ओल्ड समगलर, लॉसन, डैवर्स वाइट लेबल, जैकॉब क्रेक वाइन 12 हजार रुपए, जबकि ब्लैक डॉग सैंचुरी, टीचर हाइलैंड, समथिंग स्पैशल 13 हजार रुपए पेटी मिल पाएगी। रैड लेबल, एब्सोल्यूट वोडका, वैलेंटाइन, ब्लैक एंड वाइट (12 साल), जीम बेम, जांपा वाइन चैंपियन के दाम 15000 रुपए पेटी रहेगा। ब्लैक डॉग गोल्ड, 100 पाइपर (12 साल), टीचर्ज 50, जैमसन्स, कैनेडियन क्लब, टीचर्ज ओरिजिनल, केमिनो टकीला, सूजा टकीला, शांबुका, जे.एंड बी. रेयर की पेटी का दाम 19,800 रुपए अधिकतम तय हुआ है। वहीं शिवास रीगल, जे.डब्ल्यू. ब्लैक लेबल, टीचर्ज गोल्डन, एर्डमोर, बैलवेडरा वोडका का दाम 28,600, जबकि जेलीनवीट (12 साल), गलेंडफीडीच (12 साल), जैक डेनियल, डबल ब्लैक, सिरोक वोडका, लेपहरोएग (10 साल), मंकी शोल्डर्ज, ग्रे-गोस वोडका का दाम 35000 रुपए पेटी तय हुआ है। इसी तरह से जे.डब्ल्यू. गोल्ड लेबल रिजर्व, टेलिस्कर, सिंगलटोन, ग्रलीन-15 साल, शिवास रीगल (18 साल) का दाम 44 हजार रुपए पेटी तय हुआ है। उपरोक्त दामों से अधिक दामों पर बिक्री करने पर प्रतिबंध रहेगा। इन आदेशों को तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है।