पंजाबः डेयरी में मक्खन वाली बाल्टी में मिला चूहा, देखें वीडियो

पंजाबः डेयरी में मक्खन वाली बाल्टी में मिला चूहा, देखें वीडियो

लुधियानाः ताजपुर रोड स्थित एक डेयरी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक युवक ने डेयरी मालिक पर मिलावटखोरी के आरोप लगाए हैं। इस दौरान युवक ने मोबाइल में एक वीडियो भी बनाकर उसे वायरल किया है। दरअसल, युवक ने डेयरी में मक्खन की बाल्टी में घूमते चूहे की वीडियो बनाकर वायरल की है।  युवक का कहना है कि इसी बाल्टी में पड़े मक्खन का उसने दुकानदार के कहने पर देसी घी बनाया था। युवक ने खुद को डेयरी का पूर्व वर्कर बताया है। वहीं डेयरी मालिक ने वीडियो सांझा करने वाले युवक के बारे कहा कि इलाके में कुछ चिट्‌टे (हेरोइन) वाले युवक लूटपाट की वारदातें करते हैं।

उन युवकों का वह लोग विरोध करते हैं। इसी रंजिश में उसकी दुकान का नाम खराब करने की कोशिश की जा रही है। कुछ दिन पहले युवकों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट की थी। वह मामला पुलिस के सीनियर अधिकारियों के ध्यान में है। युवक अमन ने आरोप लगाया है कि वह ताजपुर रोड पर एक डेयरी में काम करता था। दुकानदार पिछले 4 साल से मिलावट कर रहा है। डेयरी में खाने-पीने का सामान गंदगी भरे माहौल में तैयार किया जाता है। स्टोर में दूध आदि भी तैयार होता है जिसमें पाउडर मिलाया जाता है। अमन ने कहा कि एक दिन मक्खन की बाल्टी में चूहा गिर गया। चूहे को निकालने के बाद उसने खुद इस मक्खन को गर्म करके दुकानदार के कहने पर घी बनाया था। उसने कहा कि दुकानदार ने डालडा घी के टीन मंगवा कर रखे हैं।

उस घी को वह देसी घी में मिला देता है। अमन ने कहा कि खराब पनीर को थोड़ा-थोड़ा करके सही पनीर में मिक्स करके लोगों को बेच देते हैं। वैसे तो कभी डेयरी पर सेहत विभाग की रेड पड़ी नहीं है, लेकिन यदि कभी कोई रेड करने आता तो वह स्टोर का पिछला शटर ही गिरा देता। इस मामले में डेयरी के मालिक रजत ने बताया कि उनकी दुकान पर अमन नाम का कोई युवक काम नहीं करता था। उनकी दुकान में ऐसी कोई बाल्टी ही नहीं है। साजिश के तहत उनकी दुकान को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इलाके में नशा करने वालों ने एक बुजुर्ग से मारपीट की थी। सभी दुकानदारों ने इनका विरोध किया था। इसी रंजिश के कारण इन लोगों ने ये झूठी वीडियो वायरल की है।