पंजाबः 4 दिनों में पुलिस ने सुलझाई ज्वैलर्स लूट की गुत्थी, आरोपियों को किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाबः 4 दिनों में पुलिस ने सुलझाई ज्वैलर्स लूट की गुत्थी, आरोपियों को किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

लुधियानाः पुलिस ने ज्वैलर्स की लूट का मामला 4 दिनों में सुलझा लिया है। दरअसल, पुलिस ने थाना जमालपुर अंतर्गत मोहल्ला अहलूवालिया कॉलोनी में एक ज्वैलर्स की दुकान में डकैती के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण, एक दोपहिया वाहन, एक खिलौना पिस्तौल और तेजधार हथियार बरामद किए और कुछ नकली रुपये भी बरामद किए। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस केस में आरोपियों ने नंबर को अलटर कर लिया था। जिसके बाद आरोपियों ने अपने कपड़े जला लिए थे ताकि वह पकड़े ना जाए। इस दौरान आरोपी मौके पर मोबाइल लेकर नहीं गए थे। इसके बावजूद पुलिस ने शातिर आरोपियों को काबू कर लिया है।

पुलिस ने बताया 100 प्रतिशत रिकवरी आरोपियों से कर ली गई है। पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि आरोपियों ने 6 अक्टूबर को ज्वैलरी शॉप में घुसकर सुनार पर हमला किया और ज्वैलरी लेकर फरार हो गए। आरोपियों में से एक आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि 4 दिन पहले बदमाशों ने ज्वैलर को दुकान के अंदर बंधक बनाकर लूट लिया था। इस दौरान बदमाश करीब सवा लाख कैश 8 से 10 किलो चांदी और 10 तोले सोना ले गए थे। यही नहीं उन्होंने ज्वैलर का चाकू से गला भी काटा था। बदमाशों के पास एक खिलौना पिस्तोल भी थी।

जमालपुर की आहलुवालिया कॉलोनी में दुकानदार अमीर चंद दुकान को लॉक लगाकर अंदर रेस्ट कर रहा था। इस दौरान बाइक पर दो युवक आए। जिन्होंने दुकान का गेट खटखटाया। अमीर चंद ने ग्राहक समझ कर लॉक खोल दिया। इसके बाद बदमाशों ने दुकानदार को गालियां दी और उसे बंधक बना लिया। दुकानदार ने शोर मचाया, लेकिन शीशे बंद होने के कारण लोगों तक आवाज नहीं पहुंच पाई। बदमाशों ने दुकान को अंदर से लॉक लगा लिया। करीब 8 मिनट में वारदात को अंजाम दिया। बदमाश अपने साथ एक बैग लेकर आए थे। नजदीकी दुकानदार मोना ने बताया कि दुकान के अंदर अमीर चंद खून से लथपथ हालत में थे। उन्हें फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया गया