पंजाबः सीएम मान के आवास के बाहर धरना दे रहे मजदूरों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, देखें वीडियो

संगरूर: पंजाब के सीएम भगवंत मान के शहर संगरूर में भारतीय खेत मजदूर यूनियन की तरफ से सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। हजारों मजदूरों ने सीएम हाउस से 1 किलोमीटर पहले यह धरना लगाया हुआ था। इसी दौरान पुलिस कर्मियों ने धरने पर बैठे मजदूरों पर लाठीचार्ज कर दिया। हादसे में कई मजदूरों घायल हुए है। बता दें दी आज पूरे पंजाब से यहां मजदूर सीएम आवास के बाहर इकट्ठे हुए थे। इस दौरान मजदूरों ने संगरूर पटियाला रोड जाम किया हुआ था। मजदूरों द्वारा लाल झंड़े लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। 

धरने में मौजूद प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्होंने 2-3 मीटिंग की हैं परंतु उनकी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। सरकार ने न तो नरेगा के पैसे दिए, न ही अलॉट किए हुए प्लाटों पर कब्जा दिया। मजदूरों की दिहाड़ी भी 2-अढ़ाई सौ रुपए हैं। सरकार लगातार दिहाड़ी, प्लाट, जमीन, कर्जे मसले पर उनके साथ मीटिंगें करने से मुकर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को इतनी वोटों के साथ जताया है लेकिन वह उनसे मिलते तक नहीं। मजदूर वर्ग बहुत दुखी है जिसके चलते वह मुख्यमंत्री भगवंत मान की कुंडी खड़का कर अपनी मांगों के प्रति जगाने आए हैं।