पंजाबः मान सरकार का एक्शन, फूड सप्लाई विभाग के डिप्टी डायरेक्टर को किया बर्खास्त

पंजाबः मान सरकार का एक्शन, फूड सप्लाई विभाग के डिप्टी डायरेक्टर को किया बर्खास्त

पंजाबः मान सरकार का एक्शन, फूड सप्लाई विभाग के डिप्टी डायरेक्टर को किया बर्खास्त

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के उप निदेशक राकेश सिंगला को बर्खास्त कर दिया है। वह टेंडर आवंटन घोटाले के आरोपियों में से एक है। बताया जा रहा है कि सिंगला फिलहाल कनाडा में हैं। यह घोषणा पंजाब के वन और वन्यजीव संरक्षण मंत्री लाल चंद कटारुचक ने किया है।

विभाग के मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने बताया कि पंजाब सर्विस रूल्स 1970 का उल्लंघन करने के कारण सिंगला को बर्खास्त किया गया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सर्विस नियमों के अनुसार कोई भी किसी दूसरे देश की नागरिकता नहीं ले सकता, लेकिन सिंगला ने कनाडा की नागरिकता ले रखी थी। विभाग के ध्यान में यह मामला 2017 में आया था। जिसके बाद मामले की जांच एक सेवानिवृत जज से करवाई गई।

मामले की जांच के बाद 29 जनवरी 2019 दोष साबित हुए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि दोष साबित होने के बाद भी विभाग के किसी भी अधिकारी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। दोष साबित होने के बाद भी कनाडा की नागरिकता सिंगला की ओर से नहीं छोड़ी गई। सिंगला को दोषी होने की कापी सौंपी गई और उन्हें निजी सुनवाई के लिए भी बुलाया गया, ताकि वह अपना पक्ष रख सके, लेकिन सिंगला सुनवाई के लिए हाजिर नहीं हुए, इसलिए विभाग की ओर से सिंगला को बर्खास्त किया गया है।