पंजाबः पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 आरोपियों से हथियारों की बड़ी खेप की बरामद

पंजाबः पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 आरोपियों से हथियारों की बड़ी खेप की बरामद

आरोपियों के बड़े गैंगस्टरों के साथ है लिंकः एसएसपी

मोहाली: पंजाब में गैंगस्टरों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। मोहाली पुलिस ने 2 आरोपियों को काबू करके उनसे हथियारों की बड़ी खेप बरामद की है। मोहाली के एसएसपी ने प्रेस कान्फ्रेंस दौरान बताया कि उन्होंने मध्य प्रदेश के सिंधवा से हथियारों की यह बड़ी खेप बरामद की है। हथियारों के साथ उन्होंने 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

उन्होंने कहा कि आरोपियों से 30 और 32 बोर के हथियार बरामद हुए हैं। इस दौरान यह जानकारी सामने आई है कि इन आरोपियों के बड़े गैंगस्टरों के साथ लिंक है और हथियारों के लिए उनके साथ डील करते थे। एसएसपी मोहाली ने कहा कि आरोपियों को 5 दिन का रिमांड हासिल हुआ है। रिमांड के दौरान गहराई से पूछताछ की जाएगी। इनके नेकसस तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी।

पूछताछ दौरान बड़े खुलासे होने की संभावना है। बता दें कि मोहाली पुलिस ने बड़े स्तर पर सफलता हासिल हुई की है। पुलिस ने 20 से ज्यादा पिस्तौलों सहित खतरनाक हथियार बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार आरोपी ये अवैध हथियार मध्य प्रदेश से लेकर आ रहे थे। मध्य प्रदेश बार्डर नजदीक मोहाली पुलिस ने कार्रवाई की है।