पंजाबः सरेआम चिट्टा बिकने का पोस्टर वायरल होने के बाद रेड करने पहुंची पुलिस

पंजाबः सरेआम चिट्टा बिकने का पोस्टर वायरल होने के बाद रेड करने पहुंची पुलिस
पंजाबः सरेआम चिट्टा बिकने का पोस्टर वायरल होने के बाद रेड करने पहुंची पुलिस

बंठिडा: जिले में बिक रहे नशों के खिलाफ पुलिस की तरफ से पुख्ता कार्रवाई न करने के विरोध में विभिन्न स्थानों में लोगों की तरफ से विरोध जताया जा रहा है। हाल ही में बंठिडा के एक गांव की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें लिखा था चिट्टा इधर मिलता है।

तस्वीर के वायरल होने के बाद लोगों ने प्रशासन और पंजाब पुलिस की कारगुजारी पर सवाल उठाए और प्रदेश में नशे को खत्म वाले दावों को लेकर भी उनका घेराव किया। जिसके बाद आज बठिंडा पुलिस ने इस संबंधी गांव में बोर्ड लगाए जाने के बाद सब डिवीजन मौड़ मंडी एवं बंठिडा देहाती के इलाकों में छापेमापी की। एसएसपी बंठिडा की अगुवाई में एसपी, डीएसपी और स्थानीय पुलिस फोर्स ने गांवों में संदिग्ध नशा तस्करों के घरों पर छापेमारी की।

बता दें कि इस बाबत गांव के नौजवान लखबीर सिंह ने बताया था कि गांव में नशे की सप्लाई सरेआम होती है। यहां 13 से 15 साल तक के नौजवान बच्चे चिट्टे का नशा पी रहे हैं। इस तरह के हालात के बाद गांव के लोगों ने बैठक कर उस बाबत मुहिम चलाने का फैसला लिया ताकि सरकार के कानों तक यह बात पहुंच सके कि पंजाब में नशा सरेआम बिक रहा है व नौजवान चोरी, डकैती जैसी वारदात कर रहे हैं।