पंजाबः अब उद्योगपतियों ने ट्रेनें रोकने का किया ऐलान, देखें वीडियो

पंजाबः अब उद्योगपतियों ने ट्रेनें रोकने का किया ऐलान, देखें वीडियो

लुधियानाः जिले के कहोजरी कारोबारियों ने ट्रेनें रोकने का ऐलान किया है। इस दौरान उन्होंने शपथ लेते हुए कहा कि वह चीन के साथ कोई कारोबार नहीं करेंगे। चीन से आने वाले सामान से पंजाब की इंडस्ट्री पूरी तरह बर्बाद हो रही है। इस दौरान कारोबारियों ने सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया। इस दौरान व्यापारियों ने मांगें पूरी न होने पर 1 मार्च को पंजाब भर में ट्रेनें रोकने का भी ऐलान किया है। दरअसल, कारोबारी यहां आने वाले कपड़ों को लेकर चिंतित हैं। जिसे लेकर वे कई बार केंद्र सरकार के सामने मांग रख चुके हैं।

वहीं निजी होटल में प्रेस वार्ता दौरान व्यवसायियों ने कड़ा निर्णय लेते हुए शपथ ली कि वे चीन के साथ किसी भी तरह का व्यवसाय नहीं करेंगे और ना ही करने देंगे। इस मौके पर कारोबारियों ने चौंकाने वाले आंकड़े पेश किये हैं। उन्होंने बताया कि चीन से बांग्लादेश के रास्ते हर दिन बड़ी मात्रा में कपड़ा भारत आ रहा है। जिसके परिणामस्वरूप भारत के बड़े घरानों टाटा, रिलायंस आदि ने भारत से माल बनाना बंद कर दिया और बांग्लादेश से खरीदारी शुरू कर दी। जिसका सिर्फ लुधियाना या पंजाब को ही नहीं बल्कि पूरे भारत को भारी नुकसान हो रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि कुछ सरकारी अधिकारियों की धोखाधड़ी के कारण सरकार को हजारों करोड़ रुपए का नुकसान भी हो रहा है। इंडस्ट्री में उत्पादन 50 से 60 फीसदी तक कम हो गया है। उन्होंने कहा कि उद्योग बंदी के कगार पर है। सरकार को इस पर जल्द फैसला लेना चाहिए और अगर सरकार ने फैसला नहीं लिया तो वे संघर्ष करने को मजबूर होंगे। उन्होंने 1 मार्च का समय देते हुए कहा कि वह सरकार को 10 दिन का समय दे रहे है। ऐसे में अगर सरकार नहीं मानी तो 1 मार्च को दिल्ली जाने वाली ट्रेनें रोक दी जाएंगी।