पंजाबः आप पार्टी के सरपंच के घर पर बदमाशों ने किया हमला

पंजाबः आप पार्टी के सरपंच के घर पर बदमाशों ने किया हमला

अमृतसरः मजीठा हलके के गांव गलोवाली में आम आदमी पार्टी के सरपंच को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां बदमाशों ने देर रात सरपंच के घर हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार गांव गलोवाली के सरपंच को गांव में नशा बेचने का विरोध करना महंगा पड़ गया। बदमाश गांव में नशा बेचते थे जिसे सरपंच द्वारा रोका गया। उन्होंने सरपंच के घर पर हमला कर दिया। गांव का सरपंच दलित समाज से संबंधित है।मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित सरपंच ने बताया कि बदमाश तेजधार हथियारों के साथ उनके घर के अंदर घुस गए और सामान की तोड़फोड़ की। सरपंच का आरोप है कि बदमाश महिलाओं के साथ हाथापाई पर उतर आए और कपड़े फाड़े।

उन्होंने कहा कि इस दौरान बदमाशों ने आधा दर्जनों वाहनों को नुकसान पहुंचाया है। बता देंकि पहले भी सरपंच पर हमला हो चुका है जिसकी शिकायत सरपंच ने पुलिस थाने में दी थी लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसी के चलते बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए। उन्होंने देर रात घर के अंदर घुस कर अटैक कर दिया। वहीं पारिवारिक सदस्यों का कहना है कि वह सरपंच होने के नाते अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार जिन्होंने सरपंच के घर पर हमला किया है वह उनके जानकार ही हैं। 

इस हमले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस सरपंच के घर पहुंची और जायजा लिया। देर रात भी पुलिस वहां पहुंची थी। पुलिस ने कहा कि दोनों पक्षों के बयान लेने के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी। लेकिन इस मामले अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पूरे मामले की जांच चल रही है और सीसीटीवी. खंगाले जा रहे हैं। वहीं गुस्से में आए गांव के लोगों ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। लोगों ने कहा कि सरपंच पर पहले भी हमला हुआ लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसके चलते बदमाशों का आतंक इतना बढ़ गया कि वह अब घर के अंदर तक घुस गए।