पंजाबः बिजली मंत्री हरभजन सिंह अस्पताल में हुए भर्ती, जाने मामला 

पंजाबः बिजली मंत्री हरभजन सिंह अस्पताल में हुए भर्ती, जाने मामला 

अमृतसरः पंजाब में सर्दियों की आहट से पहले डेंगू ने दस्तक दे दी है। वहीं गुरु नगरी अमृतसर में डेंगू का कहर लगातार बढ़ रहा है। पंजाब के बिजली एवं लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ भी डेंगू की चपेट में आ गए हैं। हरभजन सिंह अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल में मंत्री हरभजन सिंह का ईलाज चल रहा है। बता दें कि राज्य में अब तक डेंगू के कुल 5,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि पांच मौतें हो चुकी है।

हालांकि इस साल रिपोर्ट किए गए मामलों की संख्या पिछले साल के 23 हजार से अधिक मामलों की तुलना में बहुत कम है। विशेषज्ञों के अनुसार असली चुनौती नवंबर में होगी जब डेंगू मच्छरों का प्रजनन काल अपने चरम पर होगा। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इन दिनों औसतन हर दिन डेंगू के लगभग 200 नए मामले सामने आ रहे हैं।