पंजाबः कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी 

पंजाबः कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी 

जालंधर/वरुणः पंजाब में बीते दिन हुई बारिश के बाद आज महानगर सहित अधिकतर शहरों में मौसम साफ हो गया। जिसके बाद धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में पंजाब में 16 जिलों में बारिश रिपोर्ट की गई। पंजाब में माझा-दोआबा में पूर्ण और मालवा के कुछ इलाकों में बारिश रिपोर्ट की गई। अमृतसर, जालंधर जहां 1एमएम बारिश दर्ज की गई, वहीं लुधियाना में .5 एमएम बारिश हुई। पठानकोट में सबसे अधिक 4 एमएम बारिश दर्ज की गई। गौर हो कि यह राहत सिर्फ आज के लिए है।

दरअसल, 31 दिसंबर से माझा व दोआबा दोबारा से घनी धुंध के चपेट में आ जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक, आने आने वाले दिनों में पंजाब के अधिकतर शहर फिर धुंध की चपेट में आ जाएंगे। इतना ही नहीं, पहाड़ों पर ताजी बर्फबारी होगी, जिसका असर भी पंजाब में देखने को मिलेगा। 31 दिसंबर के बाद धुंध के साथ-साथ ठंड भी बढ़ेगी और तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने माझा और दोआबा को येलो कैटेगरी में रखा है। 31 दिसंबर को अमृतसर, गुरदासपुर, तरनतारन, जालंधर और कपूरथला के एरिया में जहां घनी धुंध रहेगी, वहीं 1 दिसंबर से यहां शीतलहर चलने की भी चेतावनी जारी कर दी गई है। आने वाले दिनों में यहां तापमान 1 डिग्री के करीब पहुंच सकता है।