जालंधरः पुलिस प्रशासन ने अपने कर्मियों और आम जनता पर की कार्रवाई, देखें वीडियो

जालंधरः पुलिस प्रशासन ने अपने कर्मियों और आम जनता पर की कार्रवाई, देखें वीडियो

जालंधर/वरुणः मॉडल टाउन स्थित शिवानी पार्क में पुलिस ने नाके दौरान कई गाड़ियों पर कार्रवाई की है। मामले की जानकारी देते हुए एसीपी रणधीर कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने एक बुलेट सवार युवक पर कार्रवाई करते हुए उक्त युवक की बाइक को कंपाउंड किया है। युवक की पहचान अर्शदीप सिंह पुत्र कमजीत सिह के रूप में हुई है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने कुछ अनऑथराइज्ड गाड़ियों पर भी कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने स्पेशल अभियान चलाकर इन गाड़ियों पर कार्रवाई की है। 

जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी नंबर पीबी 08 सीवी 6705 पर एडवोकेट का स्टीकर लगाकर घूम रहे युवक पर कार्रवाई करते हुए स्टीकर उतारा है। वहीं गाड़ी नंबर पीबी 18 डब्लयू 5251 पर पुलिस का स्टीकर लगाकर घूम रहे युवक पर कार्रवाई की है। एसीपी रणधीर ने बताया कि उनकी टीम ने मॉडल टाउन पर बिना वजह स्टीकर का इस्तेमाल कर घूम रही गाड़ियों पर यह कार्रवाई की है। जो आगे भी जारी रहेगी