पंजाबः स्कूली छात्रों पर टीचर द्वारा छेड़छाड़ मामले में मजीठिया का आया बयान, देखें वीडियो

पंजाबः स्कूली छात्रों पर टीचर द्वारा छेड़छाड़ मामले में मजीठिया का आया बयान, देखें वीडियो

अमृतसरः मजीठा के गांव रख भंगवा के सरकारी एलीमेंट्री स्कूल के अध्यापक राकेश कुमार के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक टीचर बच्चियों के साथ गलत हरकतें करता था। इस मामले को लेकर बिक्रम मजीठिया ने पंजाब सरकार पर निशाना साधा है। बिक्रम मजीठिया ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि मजीठा निर्वाचन क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में एक अध्यापक द्वारा नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ करना बहुत गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि बेशक इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अध्यापक के खिलाफ कोई विभागीय कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे अध्यापक को तत्काल बर्खास्त कर कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस घटना की कड़े से कड़े शब्दों में जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।” पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्कूल अध्यापक राकेश कुमार 5वीं कक्षा की 3 छात्राओं को पढ़ाने के बहाने उनके साथ गलत हरकते करता था। बच्चियों के परिजनों ने बताया कि सर्दी की छुट्टियों के बाद जब बच्चों को स्कूल जाने के लिए कहा गया तो उन्होंने जाने से इनकार कर दिया। बताया कि स्कूल टीचर छुट्टियों से पहले उसके साथ दुर्व्यवहार करता था। जिसके कारण वह स्कूल नहीं जाती थी, जिस पर परिवार ने पुलिस से शिकायत की और जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं छात्राओं की उम्र 8 से 10 साल बताई जा रही है।