पंजाबः नौजवान को विदेश जाना पड़ा महंगा, देखें वीडियो

पंजाबः नौजवान को विदेश जाना पड़ा महंगा, देखें वीडियो

होशयारपुरः अच्छे भविष्य की खोज में पंजाब के कई नौजवान अपनी जान को जोखिम में डालकर विदेशों की और रुख कर रहे हैं।  ऐसा ही एक मामला पंजाब के जिला होशियारपुर के गांव हाल्टा से है यहां के नौजवान गुरप्रीत सिंह जो विदेश में में सेटल होने के लिए पिछले लंबे समय से अपनी ट्रैवल हिस्ट्री तैयार कर रहा था जिसके लिए वह कई बार अलग-अलग जगहों पर विदेशी दौरा कर चुका है । लेकिन इस बार का टूर गुरप्रीत सिंह के लिए आफत बन गया ।



गुरप्रीत सिंह घर से रशिया के लिए 27 दिसंबर को निकला था । 90 दिन के वीजे में रशिया कानून मुताबिक उन्हें केवल 16 दिन ही रहना था । वह बिना जानकारी के बेलारूस के लिए निकल गए यहां उन्हें पुलिस ने बिना वीजा के उन्हें पकड़ वापस रशिया पुलिस हवाले कर दिया । यहां उन्हें पुलिस ने डरा धमका कर एग्रीमेंट साइन करवा लिया के अगर आपने 10 साल के लिए जेल नही जाना तो आप रशिया आर्मी ज्वाइन करे। जिससे मौके पर गुरप्रीत वा अन्य ने आर्मी ज्वाइन कर ली और उन्हों 15 दिन की आर्मी ट्रेनिंग दी लेकिन अब उन्हें यह डर सता रहा है की उन्हें एक दो दिन में यूक्रेन भेज दिया जायेगा । जिससे उन्हें अपनी जान का खतरा है । अब जब ने एक ट्रेनिंग कैंप में है और उन्हें जब यूक्रेन लड़ाई में भेज दिया जाए । गुरप्रीत के भाई वा चचेरे भाई मुताबिक उन्हें भाई को भारत लाने के लिए सरकार उनका साथ दे। क्युंकि उन्हें जबरन वा धक्के से यूक्रेन भेजा जा रहा है । 

ऐसा कोई पहली बार नही बल्कि अनेको बार देखा गया है की ऐसे नौजवान विदेशों केलिए जाने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपनाते है । जिसके लिए केवल कानून ही नहीं बल्कि खुद उन नौजवानों को भी सोचने की जरूरत है ।