पंजाब : जेल में कैदियों ने वीडियो जारी कर प्रशासन पर उठाए सवाल, देखें वीडियो

पंजाब : जेल में कैदियों ने वीडियो जारी कर प्रशासन पर उठाए सवाल, देखें वीडियो

सेंटर जेल में जैमर लगने के बावजूद मिल रहा सामान

बठिंडा: सेंटर जेल में बंद कैदियों ने वीडियो जारी कर प्रशासन पर सवाल खड़े किए है। वीडियो में कैदियों सरकार के दावों का खुलासा करते हुए कहा कि सरकार जेल में जो सख्ती के दावे कर रही है। उसकी असल सच्चाई है कि जेल के अंदर फोन के साथ सब कुछ चलता हैं। वीडियो में कैदी कह रहे हैं कि इस बात के गवाह हम खुद हैं। किरण बेदी ने कहा कि जेल के अंदर कैदियों को टॉर्चर किया जाता है। उनका किसी की टांगे तोड़ दी जाती है तो किसी के पैर में डंडे से चोट पहुंचाई जाती है। कैदियों ने कहा कि यहां पर हाई सिक्योरिटी होने के कारण कैदियों को मेंटली टॉर्चर किया जाता है।

इस दौरान कैदियों ने वीडियो के जरिए जेल के अंदर इस्तेमाल किए जाने वाले फोन और टीवी के रिमोट दिखाएं है। इस दौरान कैदियों ने कुछ अधिकारियों के नाम भी लिए हैं। कैदियों का आरोप है कि इंद्रबीर सिंह,  नवदीप डिप्टी, सिक्योरिटी डिप्टी भूपिंदर सिंह और जसपाल सिंह ने मिलकर जेल के अंदर नेक्सस चलाया हुआ है। कैदियों का आरोप है कि यह लोग उन्हें कहते हैं कि हमसे दिल के अंदर मोबाइल सहित अन्य सामान लें।

इसके बदले मोटी रकम वसूल की जाती है। कैदी का कहना है कि उक्त अधिकारी खुद ही हमें अन्य कैदी को यह सामान मुहैया कराने के लिए कहते है। उन्होंने कहा कि एक-एक लाख रुपए बैरक के लिए जाते है। कैदियों का आरोप है कि जेल के अंदर सभी हवालातियों की चेकिंग होती है लेकिन मोटी रकम देने वालों की चेकिंग कम होती है। इस दौरान कैदियों ने आरोप लगाया कि उनको दवाई तक मुहैया नहीं करवाई जाती। इस दौरान कैदियों ने प्रशासन पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। कैदियों की इस वायरल वीडियो से प्रशासन में हड़कंप मच गया है।