पंजाबः 20 लाख की रिश्वत के मामले में तत्कालीन IG की बढ़ सकती मुश्किलें

पंजाबः 20 लाख की रिश्वत के मामले में तत्कालीन IG की बढ़ सकती मुश्किलें

फिरोजपुर: फरीदकोट के 20 लाख रिश्वत मामले में तत्कालीन आईजी प्रदीप कुमार यादव की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, बताया जा रहा है कि इस संबंध में नामजद गौशाला के प्रधान महंत मलकीत दास ने कोर्ट में इकबालिया बयान दर्ज करवाया है। जिसमें मलकीत दास ने दावा किया है कि रिश्वत सिर्फ नाम पर नहीं बल्कि आईजी की सहमति से वसूली गई थी।

सूत्रों के अनुसार मलकीत दास कहना है कि मामला दर्ज करने के बाद शिकायतकर्ता को 20 लाख की जगह 40 लाख लौटाकर मामले को सुलझाने का भी प्रयास किया गया था। रिश्वत की रकम का लेन-देन मलकीत दास के गौशाला में हुआ था। बताया जा रहा है कि मलकीत दास का दावा है कि आईजी ने 35 लाख के सौदे में 20 लाख वसूलने के बाद बाकी 15 लाख लेने का दबाव बनाया गया था।

सूत्रों के अनुसार मलकीत दास का कहना है कि साढ़े तीन साल पुराने बाबा दयाल दास हत्याकांड में शिकायतकर्ता को डरा-धमका कर रिश्वत वसूली गयी थी। इस मामले में फरीदकोट के तत्कालीन एसपी, डीएसपी, एसआई समेत कुल 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।