पंजाबः पूर्व CM के खिलाफ 'लुक आउट नोटिस' जारी करने का गरमाया मामला, भड़की कांग्रेस

पंजाबः पूर्व CM के खिलाफ 'लुक आउट नोटिस' जारी करने का गरमाया मामला, भड़की कांग्रेस

चंडीगढ़: पूर्व सीएम चन्नी के खिलाफ सरकार के द्वारा बीते दिन लुक आउट नोटिस जारी करने का मामला गरमा गया है। इस मामले को लेकर कांग्रेस भड़क उठी हैं। प्रताप बाजवा ने कहा आप पर बदले की भावना करार देते हुए कहा कि पहले फौजा सिंह सरारी के मामले में सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस का कहना है कि पहले फौजा सरारी को लेकर आप पार्टी लुट आउट नोटिस जारी करती, सरारी के खिलाफ अभी तक लुक आउट नोटिस जारी क्यों नहीं किया।

पूर्व सीएम चन्नी के खिलाफ तो कोई केस भी नहीं है। कांग्रेस ने पंजाब बजट की नाकामियों पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने पंजाबियों को 19,865 करोड़ का चूना लगाया है। कांग्रेस ने सवल उठाते हुए कहा कि रेत के 20 हजार करोड़ रुपए कहां गए हैं। प्रताप बाजवा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को डराने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस ने सरकार पर तीखा वार करते हुए कहा कि कहीं ऐसा न हो की वर्तमान सरकार पंजाब को रंगला बनाने की जगह कंगला पंजाब न बना दें।