जालंधरः मॉडल टाउन की कई रिहायशी कालोनियों में बुलेट बाइक पर पटाखे बजाने वाले बदमाशों का आतंक

जालंधरः मॉडल टाउन की कई रिहायशी कालोनियों में बुलेट बाइक पर पटाखे बजाने वाले बदमाशों का आतंक

पुलिस की ढीली कारवाई पर फूटा महिलाओं का गुस्सा...

जालंधर/अनिल वर्माः महानगर में ट्रैफिक पुलिस की ओर से चाहे बुलेट पर पटाखे बजाने वालों पर सख्त कारवाई करने के आदेश दिए जा चुके हैं। मगर हकीकत में इन आदेशों का रोजाना शहर की सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस के सामने सरेआम दिवाला निकाला जाता है। रहीसजादे किसी ना किसी की सिफारिश पर अभी भी शहर में बुलेट पर पटाखों वाले साईलैंसर लगवा कर लोगों को परेशान कर रहे है। ताजा मामला शहर के पॉश इलाके माडल टाउन का है। जहां कई रिहायशी इलाकों में सारा दिन गुंडातत्व एवं बदमाश किस्म के युवक बुलेट पर पटाखे बजाकर महिलाओं को डराकर हुड़दंग मचा रहे हैं। रिहायशी इलाकों में रहने वाली महिलाओं ने कहा कि लतीफपुरा की सड़क पर धरना लगने के बाद आसपास की रिहायशी कालोनियों में कई बाहरी युवक बिना किसी कारण बार-बार गुजरते हैं और बुलेट मोटरसाईकिल से ऊंची आवाज में पटाखे बजाते हैं। कई बार उन्हे रोकने की कोशिश की, मगर झगड़े की वजह से उन्हे कुछ नहीं कहा जाता। ऐसे हुल्लड़बाज युवकों के कारण अब पॉश इलाकों में भी महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही। ऐसे हालातों में लड़कियां का घर से निकलना भी दूबर हो गया है। पटाखों की ऊंची आवाज के कारण बच्चे और बिमार बुर्जुग अक्सर डरे रहते हैं।

एडीसीपी ट्रैफिक जालन्धर की ओर से बुलेट पर पटाखों वाला साईलैंसर लगाने पर 5 हजार रुपये का चालान काटने के साथ बाईक को भी जब्त करने के आदेश कई बार जारी किए जा चुके हैं। इसी पर एसीपी ट्रैफिक हरबिंदर सिंह की ओर से पटाखों वाले साईलैंसर फिट करने वाले दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के भी आदेश जारी किए जा चुके हैं। मगर अभी शहर की शास्त्री मार्किट, सहदेव मार्किट में सरेआम बुलेट मोटरसाईकिलों पर पटाखों वाले साईलैंसर फिट किए जा रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस की ओर से आज तक ऐसे एक भी दुकानदार के खिलाफ कारवाई नहीं की गई। यही कारण है कि आए दिन बुलेट के पटाखों वाले मोटरसाईकिलों की गिनती शहर में दिन ब दिन बढ़ती जा रही है।

वहीं इस मामले को लेकर थाना नबंर 6 के एसएचओ सुखदेव सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरे ध्यान में मामला अभी आया है। आज से ही सभी रिहायशी इलाकों में पीसीआर की टीमें गश्त की जाएगी और अगर कोई भी बुलेट पर पटाखे बजाता नजर आया तो उसके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी।