पंजाबः इस शराब कारोबारी के घर पर गुजरात पुलिस ने दी दबिश, हुआ हंगामा 

पंजाबः इस शराब कारोबारी के घर पर गुजरात पुलिस ने दी दबिश, हुआ हंगामा 

बटालाः शहर में कृष्णा नगर मोहल्ला में एक शराब ठेकेदार के घर पर आज उस समय बवाल हो गया, जब गुजरात पुलिस की क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर कुछ लोग शराब ठेकेदार के घर में घुस गए। इस मौके पर उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त शराब ठेकेदार पर गुजरात में शराब की तस्करी का आरोप है। इसी बीच घर में मौजूद उक्त शराब ठेकेदार की पत्नी ने पड़ोसियों को इकट्ठा कर लिया और इसी दौरान वहां पर उनका वकील भी आ गया।

जिसके बाद गुजरात पुलिस को खाली हाथ बटाला सिटी थाने जाना पड़ा। उनका आरोप है कि पंजाब का यह ठेकेदार गुजरात में शराब की तस्करी करता है। शराब ठेकेदार की पत्नी और पड़ोसी का आरोप था कि गुजरात पुलिस के ये जवान स्थानीय पुलिस को बिना बताए उनके घर में जबरदस्ती घुस गए। इस पूरे हंगामे के बाद जहां बटाला पुलिस भी मौके पर पहुंची, वहीं गुजरात पुलिस के अधिकारी बिना किसी गिरफ्तारी के खाली हाथ लौट गए। बता दें कि यह ठेकेदार अमृतसर में शराब के ठेके का मालिक है और कई दिनों से शराब के ठेके का मालिक है और लंबे समय से वह इस व्यापार से जुड़े हुए हैं।

बटाला सिटी थाने के एसएचओ सुखविंदर सिंह ने बताया कि गुजरात पुलिस की टीम बटाला के शराब ठेकेदार अनिल कोचड़ को गिरफ्तार करने आयी थी। शराब तस्करी का मामला 2015 में गुजरात के डोडा जिले में दर्ज किया गया था। जिसमें वहां रहने वाले एक आरोपी को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसने पूछताछ के दौरान गुजरात पुलिस को अनिल कोचड़ का नाम बताया था। आरोपी ने कहा कि वह बटाला के इस शराब ठेकेदार से शराब की तस्करी कर गुजरात में बेचता था। गुजरात की टीम को थाने बुलाया गया है और जांच पड़ताल करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।