पंजाबः सरकार का बड़ा एक्शन, बादल परिवार सहित अन्य बड़े निजी बस ऑपरेटरों की बसों पर लगाई रोक, जाने मामला 

पंजाबः सरकार का बड़ा एक्शन, बादल परिवार सहित अन्य बड़े निजी बस ऑपरेटरों की बसों पर लगाई रोक, जाने मामला 

चंडीगढ़ः पंजाब में मान सरकार ने बादल परिवार की बसों पर बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने रोडवेज को मजबूती देने के मकसद से बादल परिवार और अन्य बड़े निजी बस ऑपरेटरों की बसों के चंडीगढ़ में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पंजाब ट्रांसपोर्ट स्कीम-2018 में संशोधन कर इसे पंजाब ट्रांसपोर्ट संशोधित स्कीम-2022 कर दिया गया है। इसके क्लॉज-3 की उप धारा नंबर-बी के तहत अब सौ प्रतिशत शेयर के साथ केवल राज्य सरकार की बसें ही चंडीगढ़ में प्रवेश कर सकेंगी।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि अंतर राज्यीय रूट पर 39 या इससे अधिक सवारियों की क्षमता वाली एयर कंडीशनर स्टेज कैरिज बसें केवल स्टेट ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग द्वारा ही हर श्रेणी में उनके पूरे शेयर के साथ चलाई जाएंगी। ट्रांसपोर्ट मंत्री ने बादल परिवार अपने निजी खजाने और अपने साथियों के कारोबार को बढ़ाने के लिए मनमर्जी की स्कीम बनाने के आरोप लगाए। ट्रांसपोर्ट मंत्री ने कहा कि बादल परिवार ने साल 2007 से साल 2017 तक अपनी सरकारों के कार्यकाल के दौरान अपने निजी कारोबार चलाने की नीति बनाई।

इसके बाद कांग्रेस सरकार ने भी बादलों के ट्रांसपोर्ट कारोबार को चलाने में मदद की। मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने इसी मंशा के तहत पंजाब ट्रांसपोर्ट स्कीम-2018 बनाई। जिसमें राज्य का शेयर घटाकर बड़े बस ऑपरेटरों को फायदा पहुंचाया। इसका सीधा फायदा बादल परिवार को मिला। यहां तक कि चंडीगढ़ में बादल परिवार की बसों का प्रवेश बदस्तूर जारी रहने से सरकारी खजाने को बड़ा नुकसान होता रहा।