पंजाबः चाइना डोर को लेकर सरकार ने राज्य के DC को जारी किए ये निर्देश

पंजाबः चाइना डोर को लेकर सरकार ने राज्य के DC को जारी किए ये निर्देश

चंडीगढ़: पंजाब में चीनी डोर के साथ हाल ही में घटी दुखदायक घटना का गंभीर नोटिस लेते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य सरकार ने डिप्टी कमिश्नरों को चीनी डोर बेचने और इसका प्रयोग करने वालों के खि़लाफ़ सख़्त कार्यवाही करने के हुक्म दिए हैं। विज्ञान प्रौद्यौगिकी और पर्यावरण मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने भावुक होते हुए कहा, ‘‘बीते दिन रोपड़ में 13 साल के बच्चे गुलशन की चीनी डोर के कारण मौत हो गई, जबकि यह बच्चा साइकिल पर जा रहा था जिस कारण उसका कोई कसूर भी नहीं था। पिछले समय में चीनी डोर से हमारे बच्चों, बुज़ुर्गों और अन्य जीव-जंतुओं को बहुत नुकसान हुआ।

मुख्यमंत्री ने इस दुखदायक घटना का गंभीर नोटिस लिया और मानवीय जान जोखिम में डालने वाले ऐसे लोगों के खि़लाफ़ सख़्त कदम उठाने के हुक्म दिए हैं।’’ मीत हेयर ने सख़्त शब्दों में कहा कि ऐसे लोगों के साथ किसी भी तरह का लिहाज़ नहीं बरता जायेगा और उनके खि़लाफ़ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि दुख की बात यह है कि राज्य में चीनी डोर बेचने और बरतने पर मुकम्मल तौर पर पाबंदी है और यहाँ तक कि राज्य में इस की मैनुफ़ेक्चरिंग करने का भी एक भी यूनिट नहीं है, परन्तु फिर भी कुछ लोग दूसरे राज्यों से डोर लाकर बेचने के ग़ैर-कानूनी काम को अंजाम दे रहे हैं, जिनको किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।

उन्होंने यह डोर बेचने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि वह या तो इसकी बिक्री तुरंत बंद कर दें या फिर नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहें। चीनी डोर बेचने वालों को मानवता का दुश्मन बताते हुए मीत्र हेयर ने लोगों से अपील की कि इस डोर को बेचने और बरतने वालों की शिकायत सम्बन्धी जि़लो के डिप्टी कमिश्नर या स्थानीय सरकार संबंधी दफ़्तर में जाएं, जिससे तुरंत कार्यवाही की जा सके। उन्हों ने अभिभावकों को भी अपील की कि वह अपने बच्चों को पतंग उड़ाने के लिए इसका प्रयोग न करने दें और इससे होने वाले नुकसान संबंधी अवगत करवाएं।