पंजाब: पूर्व CM चरणजीत चन्नी को मिली धमकी, मांगे 2 करोड़

पंजाब: पूर्व CM चरणजीत चन्नी को मिली धमकी, मांगे 2 करोड़

अमृतसर : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को अब फिरौती के लिए कॉल आई है। तकरीबन 10 दिन पहले पूर्व सीएम से दो करोड़ रुपए की मांग की गई है। चरणजीत सिंह चन्नी ने इसकी शिकायत डीजीपी पंजाब गौरव यादव और रूपनगर के डीआईजी को भी भेजी, लेकिन 10 दिन बीत जाने पर भी पुलिस की तरफ से उनसे संपर्क नहीं किया गया।

पूर्व सीएम चन्नी ने ये बात कांग्रेस नेताओं के बीच उठाई। चन्नी ने बैठक के दौरान बताया कि तकरीबन 10 दिन पहले उन्हें एक फोन आया। जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि भाई जी ने आपको फोन करने को कहा। जिस पर पूर्व सीएम ने पलट जवाब दिया और काम बताने को कहा। तब सामने वाले ने फोन पर 2 करोड़ रुपए मांगे और तुरंत इसका इंतजाम करने को कहा। सीएम चन्नी ने बताया कि उन्होंने साफ कहा, उनके पास 2 करोड़ रुपए नहीं है। 

चरणजीत सिंह चन्नी ने बताया कि उन्हें कुछ मैसेज भी आए हैं। जिनके उन्होंने स्क्रीनशॉट ले लिए। डीजीपी गौरव यादव और रूपनगर के डीआईजी को उन्होंने वे स्क्रीनशॉट्स भेज दिए। लेकिन 10 दिन बीच जाने के बाद भी उनसे संपर्क नहीं किया गया है। पूर्व सीएम ने बताया कि पंजाब में डर का माहौल बना हुआ है। अगर उनके साथ ऐसा हो रहा है, तो अनुमान लगाया जा सकता है कि आम जनता के साथ क्या हो रहा होगा। आज सरेआम महिलाओं के कान की बालियां व चेन खींची जा रही हैं। पंजाब में स्नैचरों व गैंगस्टरों का बोलबाला है।