पंजाबः बिक्रम मजीठिया की पत्नी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पूर्व सीएम चन्नी का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

पंजाबः बिक्रम मजीठिया की पत्नी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पूर्व सीएम चन्नी का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

रोपड़/संदीप शर्माः पंजाब के रोपड़ में एक समरोह में पहुंचे पूर्व सीएम चरणजीत सिंह का अमृतपाल सिंह की पत्नी के खिलाफ कार्रवाई करने या अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की पत्नी को किसी मामले में नामजद करने को लेकर बयान सामने आया है। चन्नी ने कहा कि उन्होंने अमृतपाल सिंह की पत्नी को पकड़ने के दौरान भी यह कहा था कि बेटियां सभी की सांझी होती है। चन्नी ने कहा कि हम राजनीतिक लोग सारा दिन बाहर रहकर क्या खरीदते है क्या बेचते है या कौन-कौन से काम करते है या क्या बोलते है।

इस मामले में परिवारिक मैंबरों को कोई ज्यादा जानकारी नहीं होती। वहीं उन्होंने कहा कि बिक्रमजीत सिंह मजीठिया की पत्नी पर पर्चा दर्ज किया या उसे समन जारी किए, वह बिल्कुल गलत है। चन्नी ने कहाकि राजनीतिक लड़ाई को परिवार तक ले जाना गलत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी के सवाल पर कहा कि उनका जो मामला है वह उनके परिवारिक मैंबरों को बैठकर सुलझा लेना चाहिए। उन्होंने कही कि उनका सीएम मान का उनकी पहली पत्नी से तालाक हुआ है, बच्चों के साथ नहीं। भगवंत मान को इस पारिवारिक मुद्दे को बैठकर निपटाना चाहिए।