पंजाबः सरकार की मनाही के बावजूद शादी समारोह में हो रही फायरिंग, दो युवक गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाबः सरकार की मनाही के बावजूद शादी समारोह में हो रही फायरिंग, दो युवक गिरफ्तार, देखें वीडियो

अमृतसरः पंजाब सरकार और डीजीपी गौरव यादव द्वारा गन कल्चर को प्रमोट करने या सार्वजिनक स्थलों पर चलाने को लेकर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है। लेकिन इसके बावजूद राज्य में शादी में गोली चलाने और सोशल मीडिया पर गोली चलाने की वीडियो अपलोड करने के मामले सामने आ रहे है।

वहीं अब राजासांसी से दो अलग-अलग मामले सामने आए है। एक शादी समारोह में 32 बोर की रिवॉल्वर से गोली चलाने का मामला सामने आया है वहीं दूसरा 315 बोर की घर पर सरेआम राइफल से फायरिंग करने के मामला सामने आने पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ किया मामला दर्ज कर दोनों गिरफ्तार कर लिया है।

युवकों की पहचान गोपी वासी उठिया और हैप्पी वासी उठिया के रूप में हुई है। दरअसल, दोनों युवकों का गोली चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके तहत पुलिस ने दोनों युवकों पर कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि शादी में हवा में फायर करने वाला युवक मंत्री कुलदीप धालीवाल का करीबी है। युवक की तस्वीर भी मंत्री के साथ सामने आई है।