पंजाबः फायर बिग्रेड कर्मियों ने किया नेशनल हाईवे जाम

पंजाबः फायर बिग्रेड कर्मियों ने किया नेशनल हाईवे जाम

खरड़ः फायर ब्रिगेड यूनियन पंजाब के 1800 कर्मचारियों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस दौरान दमकल विभाग के कर्मियों ने नेशनल हाईवे 21 पर ट्रैफिक ठप कर दिया है। आज फायर ब्रिगेड में काम करने वाले कच्चे कर्मचारियों ने अपनी-अपनी मांगों को लेकर मोहाली के नेशनल हाईवे 21 को जाम किया है। इस दौरान यूनियन नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार फायर ब्रिगेड में कर्मचारियों को स्थाई करने की बजाय नई भर्ती कर रही है।

कर्मियों का कहना है कि फायर ब्रिगेड में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों को भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। मोहाली नगर निगम ने फायर ब्रिगेड में आउटसोर्स कर्मचारियों की सैलरी में कटौती कर दी है। खरड़ देसूमाजरा नेशनल हाईवे पर धरने के दौरान पंजाब प्रधान और कर्मचारियों ने कहा कि उनकी तनख्वाह कम है और इतने कम वेतन में अपने परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल है। उन्होंने सरकार से मांग की कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए और उनका वेतन बढ़ाया जाए।