पंजाब: महिला टीचर की सड़क हादसे में मौ'त, देखें वीडियो

पंजाब:  महिला टीचर की सड़क हादसे में मौ'त, देखें वीडियो

गुरदासपुर : जिले के भुल्लेचक गांव के पास एक सड़क हादसे मे सरकारी प्राइमरी स्कूल की महिला टीचर की मृत्यु का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि टीचर सड़क पर बेहोश पड़ी थी, जिसे राहगीरों ने उठाकर गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 


मृतक टीचर के पिता तीर्थ सिंह ने बताया कि शुक्रवार को वह अपने मायके गांव नवां शाला आई थी और शनिवार सुबह करीब 7.30 बजे वह नवां शाला से अपने स्कूल के लिए निकली थी। कुछ देर बाद उसे किसी का फोन आया कि बलजीत कौर गांव भुल्लेचक के पास सड़क पर पड़ी है।

बलजीत कौर के पति सेना में थे और वहां से रिटायर होने के बाद दोबारा सेना में नौकरी कर रहे थे। करीब दो साल पहले जब वह छुट्टी पर घर आ रहा था तो रास्ते में ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। बलजीत कौर के तीन बच्चे हैं, जिनमें से एक 13 साल की बेटी, दूसरी दस साल की बेटी और आठ साल का बेटा है। तीनो बच्चे आर्मी स्कूल में ही पढ़ रहे हैं।