पंजाबः 2 पक्षों में हुए झगड़े दौरान व्यक्ति ने युवक पर तानी पिस्तौल, हुआ हंगामा, देखें वीडियो

पंजाबः 2 पक्षों में हुए झगड़े दौरान व्यक्ति ने युवक पर तानी पिस्तौल, हुआ हंगामा, देखें वीडियो

लुधियानाः शिमलापुरी इलाके में किसी बात पर विवाद के बाद दो पड़ोसी आमने-सामने हो गए। इस दौरान दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक पड़ोसी ने घर से हॉकी स्टिक निकाल ली और दूसरे ने उस पर पिस्तौल तान दी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने दोनों को शांत करवाने की कोशिश की। वहीं इस मामले में एक व्यक्ति द्वारा पिस्तौल निकाल कर गालियां निकाली गई। जिसकी वीडियो काफी वायरल हो रही हैै। घर के बाहर हंगामा होने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंच पुलिस ने सभी लोगों को हिरासत में लिया, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया।

वहीं इस मामले को लेकर जगदीप ने आरोप लगाए है कि दविंदर अपने पैसे के अहंकार और राजनीतिक नेताओं तक पहुंच के कारण इलाके के लोगों के साथ धक्केशाही करता है। आरोप है कि वह अक्सर आस-पड़ोस में झगड़ा करने का बहाना ढूंढता है। जगदीप ने बताया कि वह अपने बेटे को स्कूल से लेकर आया था। इस दौरान वह भी गली में खड़ा था। जिसके बाद दविंदर गली में से कार निकालने लगा। जहां दविंदर ने कार से बाहर निकल कर उसे गालियां निकालनी शुरू कर दी। इस दौरान आरोप लगाए गए है कि दविंदर द्वारा हवाई फायर भी किया गया। जिसके बाद उसकी छाती पर भी दविंदर ने पिस्तौल ताना। इस दौरान एक बार पिस्तौल जमीन पर गिर गया। 

अब पुलिस कर्मी भी उस पर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। पिस्टल तानने वाले पर बनती कार्रवाई नहीं की जा रही। इस मामले में थाना शिमलापुरी के प्रभारी ने कहा कि दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है। दोनों की बात सुनकर तथ्यों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरे पक्ष के दविंदर सिंह ने कहा कि वह गली से गुजर रहे थे। जगदीप ने उन पर हॉकी से हमला किया। जिस कारण उन्होंने अपने रक्षा करने के लिए पिस्तौल निकाली थी। दूसरी ओर इस मामले को लेकर शिमलापुरी थाने के प्रभारी ने कहा कि दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया है। दोनों की बात सुनने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।