पंजाबः बिजली विभाग की लापरवाही, करंट लगने से 38 साल के लाइनमैन की मौत

पंजाबः बिजली विभाग की लापरवाही, करंट लगने से 38 साल के लाइनमैन की मौत
पंजाबः बिजली विभाग की लापरवाही

लुधियाना : बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौत होने का मामला सामने आया है। ठेके पर नौकरी करने वाला लाइनमैन विभाग की सूचना के आधार पर जैसे ही जंपर ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ा, तेज झटका लगने से उसकी मौत हो गई। दरअसल, बिजली काटने का परमिट तो काटा मगर लाइन बंद नहीं की। विभाग द्वारा लाइन बंद ना किए जाने को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस आपराधिक लापरवाही का जिम्मेदार कौन है, पावरकॉम के आला अफसर खामोश हैं। मृतक 38 साल के जसबीर सिंह के चार साल के बेटा है और पत्नी गर्भवती  है।

घटना सलेम टाबरी की है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। थाना दरेसी में मृतक के पिता की शिकायत के बाद लापरवाही बरतने के आरोप में लाइनमैन सुरेश कुमार, एसएस अश्वनी कुमार व जेई लखविंदर कुमार को नामजद किया गया है। थाना दरेसी के एसएचओ राजेश ठाकुर ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। जसबीर सिंह ताजपुर रोड के रहने वाला था। मूल रूप से वह शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) के गांव दुधाला का था। यहां वह अपने ससुराल में रहता था। उसके पिता केवल सिंह ने पुलिस को बयान दिया है कि वीरवार शाम को उसके बेटे जसबीर सिंह को लाइनमैन लखविंदर सिंह ने सलेम टाबरी स्थित पैट्रोल पंप के नजदीक बिजली के जंपर को ठीक करने के लिए भेजा था।

घटना स्थल पर पहले से ही सहायक लाइनमैन सुरेश कुमार व रणजीत सिंह उर्फ राणा मौजूद थे। सुरेश कुमार ने जंपर ठीक करने के लिए पावर ग्रिड में फोन कर लाइन बंद करने को कहा था। इसके बाद जसबीर सिंह को जंपर ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ा दिया गया। जंपर को ठीक करते समय उसे अचानक करंट लग गया और उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि जंपर ठीक करवाने के लिए फोन करने पर बिजली बंद करने का परमिट तो काट दिया गया, मगर लाइन बंद नहीं की गई थी, जिससे जसबीर सिंह की मौत हो गई।