पंजाब : नशेड़ियों ने नाबालिग पर किया हमला, हालत गंभीर, देखें वीडियो

पंजाब : नशेड़ियों ने नाबालिग पर किया हमला, हालत गंभीर, देखें वीडियो

लुधियाना : एक तरफ जहां पुलिस लगातार दावा कर रही है कि वह पंजाब में नशे को खत्म करने के लिए अभियान चला रही है, वहीं दूसरी तरफ पंजाब के कई हिस्सों में खुलेआम नशे की बिक्री हो रही है और नशे के सौदागरों को कानून का कोई डर नहीं है। ऐसा ही मामला लुधियाना से सामने आया है। जहां पीरूबंदा मोहल्ला में नशे के सौदागर लगातार नशीली दवाएं बेच रहे है। लेकिन इसके बावजूद पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। अगर कोई इसकी शिकायत करता है तो नशा विक्रेता उनके साथ मारपीट करते है।

ऐसी ही एक शिकायत लेकर पीरू बंदा गली नंबर 13 के निवासी पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि हमारे इलाके में खुलेआम नशे की बिक्री हो रही है और इसकी शिकायत हम कई बार इलाके के विधायक से कर चुके है। उन्होंने पुलिस को भी सूचना दे दी है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, उल्टे उन पर समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है। इलाकानिवासियों ने बताया कि नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र पर नशेड़ियों ने हमला किया। जिससे उसके सिर में चोट लगी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

उन्होंने कहा कि दूसरी ओर पुलिस हम पर समझौते का दबाव बना रही है। जिसके कारण वे पुलिस आयुक्त कार्यालय आये है। उन्होंने कहा कि कार्रवाई नहीं हो रही है, जिससे नशेड़ी बेखौफ है। लोगों का मोहल्लों के बीच से गुजरना भी मुश्किल हो गया है। बल्कि नशे के सौदागर और नशे के सौदागर उन्हें धमकी दे रहे है। हालांकि पुलिस कमिश्नर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है। लेकिन पुलिस ने मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है।