पंजाब: व्यक्ति ने कुत्तों पर चलाई गोलियां, देखें सीसीटीवी 

पंजाब: व्यक्ति ने कुत्तों पर चलाई गोलियां, देखें सीसीटीवी 

पंजाब: व्यक्ति ने कुत्तों पर चलाई गोलियां, देखें सीसीटीवी 

लुधियाना: दुगरी फेस 3 की महिला और उसके पति ने मोहल्ले में रहने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ CP दफ्तर में शिकायत दर्ज करवाई। महिला का आरोप है कि मोहल्ले का ही व्यक्ति पिछले एक सप्ताह से करीब 4 से 5 बार बेजुबान जानवरों (कुत्तों) पर अत्याचार कर चुका है। कुत्तों पर फायरिंग तक इस व्यक्ति ने कर दी। महिला नीरज चंदेल ने बताया कि इस आरोपी के खिलाफ उन्होंने DCP को शिकायत दे दी है। आए दिन यह व्यक्ति कुत्तों को निशाना बनाता हुआ उन्हें पत्थर आदि भी मारता रहता है।

महिला नीरज चंदेल ने कहा कि मोहल्ले में कोई भी इस व्यक्ति के खिलाफ आवाज नहीं उठाता। लोग इससे डरते है। बेजुबानों पर इस तरह का अत्याचार होना गलत है। ठंड से बचाव करने के लिए बेजुबानों को शैल्टर बनाकर दिए है ताकि वह ठंड से बच सके लेकिन इस व्यक्ति ने जानवरों के रहने वाले छोटे-छोटे ईंटों के बने शैल्टर तक तोड़ दिए। कई बार इस व्यक्ति ने सोए हुए कुत्तों पर गाड़ी तक चढ़ाने की कोशिश की है। नीरज चंदेल ने कहा कि थाना में वह शिकायत देने नहीं गई क्योंकि थाना अधिकारी मामले को रफा-दफा करने के चक्कर में लगे रहते है। इसलिए इस व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होनी थी। इस व्यक्ति ने सरेआम गनलोड किया और फायरिंग कर दी। गोली चलने के बावजूद इलाका पुलिस को जानकारी तक नहीं है। ACP वैभव सहगल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। दुगरी फेस 3 में जिस व्यक्ति ने फायर किया है, उससे पूछताछ की जाएगी। फायर किस गन से हुआ है, इसकी भी पुलिस जांच करेगी।