पंजाबः इलाज के दौरान डॉक्टर की लापरवाही आई सामने, NGO ने किया हंगामा, देखें वीडियो

पंजाबः इलाज के दौरान डॉक्टर की लापरवाही आई सामने, NGO ने किया हंगामा, देखें वीडियो

अमृतसरः श्री गुरु नानक देव हॉस्पिटल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां मेडिसिन वार्ड 2 में देर डॉक्टर की लापरवाही के चलते एनजीओ द्वारा हंगामा किया गया। एनजीओ का कहना है कि हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की ओर से एक मरीज का पैर काटने के बाद उसे बहते खून के साथ ही वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। जिसके बाद मौके पर एनजीओ के सदस्य बीजेपी के जिला प्रधान को लेकर पहुंचे।मिली जानकारी के अनुसार एक मरीज को इलाज के लिए एनजीओ जस्ट सेवा सोसाइटी की ओर से उसकी मदद कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

उनका कहना हैकि मरीज का शुगर के कारण पैर काटना पड़ा। इस दौरान पैर की सर्जरी के बाद हॉस्पिटल के डॉक्टर्स उसे बहते खून के साथ ही वार्ड में लिटा गए। अटेंडेंट की ओर से कहा भी गया कि उन्हें कुछ देर ओटी में ही रहने दे लेकिन किसी ने नहीं सुनी। उनका कहना हैकि जब खून ज्यादा बहना शुरू हो गया तो अटेंडेंट ने खुद साफ किया और उसकी वीडियो एनजीओ के एडवोकेट हरसिमरन सिंह को भेज दी है। एनजीओ ने कहा कि शोर मचाने के बाद नर्स आकर मरीज की पट्टी की गई। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एडवोकेट हरसिमरन सिंह बीजेपी के जिला प्रधान हरविंदर सिंह संधू को साथ लेकर अस्पताल पहुंचे।

जहां उन्होंने मरीज का हाल चाल पूछने के बाद मौके पर मौजूद डॉक्टर से मुलाकात की। उनका आरोप है कि वहां पर मौजूद डॉक्टर ने पहले उन्हें बाहर जाने के लिए कहा। लेकिन जब सभी ने मेडिकल सुपरिनटैंडैंट का नंबर मांगा तो फिर अन्य मौजूद डॉक्टर ने नंबर दिया। इस घटना को लेकर उन्होंने सीनियर डॉक्टर से फोन पर बात की गई और मौजूद डॉक्टर से भी बात कराई गई। वहीं दूसरी ओर डॉक्टर का कहना है कि सबने आकर हंगामा करना शुरू कर दिया था, जिसके कारण उन्होंने उन्हें बाहर जाने के लिए कहा था। वहीं एडवोकेट हरसिमरन सिंह ने कहा कि जनता के टैक्स से अस्पताल चलता है और वो उन सबका अस्पताल है ऐसे में वो बिना जाने नहीं जायेंगे। ऐसी लापरवाही मरीज की जान भी ले सकती थी।